चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ चली बड़ी चाल, इस पाकिस्तानी दिग्गज को अचानक टीम में शामिल कर चौंकाया

Published - 08 Jan 2025, 12:06 PM

Younis Khan,

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब सिर्फ डेढ़ महीने का समय बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में अफगानिस्तान ने आईसीसी इवेंट के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अफगान टीम ने एक दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है। टीम ने दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेगा इवेंट से पहले अफगान टीम का यह बड़ा कदम है, जो टूर्नामेंट जीत में मदद कर सकता है। कौन है यह दिग्गज और क्या जिम्मेदारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं

Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान ने दिग्गज खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी

 Younis Khan,

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान को आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। यूनिस इससे पहले 2022 में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं।

एसीबी के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने कहा, "एसीबी ने पूर्व अनुभवी शीर्ष क्रम के पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह (यूनिस) पाकिस्तान में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे।"

यूनिस खान को मेंटर बनाया गया

बता दें कि हाल के सालों में अफगानिस्तान ने अपने कोचिंग सेटअप में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले इस टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था। लेकिन तब उनके पास गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर ड्वेन ब्रावो थे। उस टूर्नामेंट में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने टीम को मेंटर बनाया था। उनके मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ जीत समेत ऐतिहासिक छठा स्थान हासिल किया था। खास बात यह है कि जडेजा ने बिना किसी भुगतान के अपनी सेवाएं दी थीं।

यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए ICC ट्रॉफी जितवाई

अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए यूनिस खान को नियुक्त किया है। उन्होंने 2021 में इस टीम में बल्लेबाजी कोच के तौर पर भी काम किया है। गौरतलब है कि यूनिस खान को पाकिस्तान के महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। अपने शानदार करियर में उन्होंने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाए, जिसमें एक यादगार तिहरा शतक (313) भी शामिल है। वह अपने खेल के दिनों में ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर भी पहुंचे। कप्तान के रूप में, यूनिस ने 2009 में पाकिस्तान को अपना पहला टी 20 विश्व कप जिताया।

ये भी पढ़िए : संजू सैमसन को BCCI ने फिर बनाया बलि का बकरा, लगातार शतक जड़ने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, गंभीर के चेले को मौका

Tagged:

afghanistan cricket team Champions trophy 2025 Younis Khan