संजू सैमसन को BCCI ने फिर बनाया बलि का बकरा, लगातार शतक जड़ने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, गंभीर के चेले को मौका
Published - 08 Jan 2025, 11:56 AM

Table of Contents
Sanju Samson: संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन अब उनका चयन टी20 क्रिकेट टीम में हो रहा है। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया है। मौका मिलने के बाद उन्होंने 3 शतक लगाए हैं। यह दर्शाता है कि संजू में कितनी प्रतिभावान खिलाड़ी है। वह सिर्फ एक फॉर्मेट के नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट के हैं। यही वजह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें मौका दिए जाने की बात हो रही है। लेकिन BCCI उन्हें नजरअंदाज कर सकता है। उनकी जगह गंभीर के चहेते को मौका मिलना तय माना जा रहा है।
Sanju Samson को बनाया गया बलि का बकरा!
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच मुकाबला है। मुख्य विकेटकीपर होने के नाते पंत मुख्य कीपर के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। दूसरे विकेटकीपर के लिए राहुल ही विकल्प होंगे। ऐसे में बीसीसीआई राहुल की जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को आजमा सकते है। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। केएल राहुल को एक बार फिर तरजीह मिल सकती है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल की वजह से संजू को नजरअंदाज किया गया हो। इससे पहले भी ऐसी स्थिति कई बार बनी है और सेलेक्टर्स की पहली पसंद केएल राहुल बने हैं।
केएल राहुल को मिलेगी तरजीह
इससे पहले एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ऐसा हुआ था। इन दोनों टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह राहुल को तरजीह दी गई थी। तब संजू ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था। उनका हालिया फॉर्म बताता है कि वह एक मौका पाने के हकदार हैं। साथ ही उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होती हैं।
ऐसा रहा है संजू का प्रदर्शन
अगर उनके अंतरराष्ट्रीय वनडे प्रदर्शन की बात करें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 16 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं। संजू के नाम वनडे में 56.66 की औसत से 510 रन दर्ज हैं। संजू ने वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक बनाए।
ये भी पढ़िए: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 16 सदस्यीय टीम इंडिया, राहुल-अय्यर की वापसी
Tagged:
Champions trophy 2025 kl rahul Sanju Samson team india bcci