इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 16 सदस्यीय टीम इंडिया, राहुल-अय्यर की वापसी
Published - 08 Jan 2025, 11:12 AM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया को इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैच कि टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान करेगी। अब सबकी नजर इस बात पर है कि इस दौरान किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकता है।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी। रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ये जिम्मेदारी बीसीसीआई ने सूर्या को सौंपी है, जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया है। फुल टाइम टी20 कप्तान बनने के बाद उन्होंने अभी तक एक भी सीरीज नहीं गंवाया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका कप्तान बनना तय है। पहली बार कप्तान बनने कसे बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर भारत का नेतृत्व करेंगे, ऐसे में उन पर भी निगाहे गड़ी होंगी।
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की हो सकती ही टी20 में वापसी
बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो बीसीसीआई श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को मौका दे सकता है। आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का लंबे समय से टी20 टीम में चयन नहीं हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से इन्हें जल्द ही मौका मिल सकता है। युवा खिलाड़ियों में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने इन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चुना। इस सीरीज में भी इन्होंने लगभग अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में इन्हें भारतीय टीम में टी20 के लिए बुलावा आ सकता है।
गेंदबाजी क्रम में ये खिलाड़ी टीम में बना सकते हैं जगह
आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज (IND vs ENG) में जिन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा सकती है, उनकी बात करें तो उनमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह शामिल हैं। गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी इनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,4,4,4... कोहली ने रचा इतिहास, रणजी में बिना सिक्स लगाए ठोके 307 रन
Tagged:
team india shreyas iyer kl rahul Ind vs Eng