4,4,4,4,4,4,4... कोहली ने रचा इतिहास, रणजी में बिना सिक्स लगाए ठोके 307 रन
Published - 08 Jan 2025, 08:05 AM

Table of Contents
Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज हैं। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार है कि हर कोई उनका मुरीद है। इतना ही नहीं, उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। यही वजह है कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। इसी कड़ी में कोहली की एक और पारी सामने आई है, जिसमें उन्होंने 307 रन बनाए हैं। अब यह बल्लेबाज कौन है, आइए आपको बताते हैं...?
Kohli ने रणजी ट्रॉफी में ठोके नाबाद 307 रन
आपको बता दें कि हम यहां जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे हैं, वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नहीं बल्कि मिजोरम के तरुवर कोहली हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से 307 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर 307 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार थी कि गेंदबाज उन्हें आउट भी नहीं कर पाए। इससे समझा जा सकता है कि तरुवर कोहली ने कितनी शानदार बल्लेबाजी की।
तरुवर कोहली की पारी ने जीता दिल
तरुवर कोहली (Kohli) तीसरे नंबर पर उतरे और 408 गेंदों का सामना करते हुए 408 रनों की स्क्रिप्ट लिखी। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके देखने को मिले। उनकी बदौलत मिजोरम ने 620 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। क्योंकि मिजोरम के गेंदबाज दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश के 10 विकेट नहीं ले पाए। लेकिन इस मैच में तरुवर ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में उनका करियर
अगर घरेलू क्रिकेट में तरुवर कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 फर्स्ट क्लास, 72 लिस्ट ए और 57 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: कुल 4573, 1913 और 1057 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 17 शतक लगाए हैं। 14 शतक फर्स्ट क्लास में, जबकि 3 लिस्ट ए में आए। टी20 में उनका कोई शतक देखने को नहीं मिला। उन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ 90 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,4,4,4,4... धोनी के लाडले का धमाका, रणजी में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ठोके 321 रन
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर