INDvsENG, STATS: पहले दिन खेल में बने ये 13 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने हासिल की कई बड़ी उलपब्धि
Published - 13 Feb 2021, 12:18 PM

भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में जारी है, जहां पर कई बड़े रिकॉर्ड एक बार फिर बने हैं. पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल 88 ओवर में 300 रन बनाए हैं, और क्रीज पर पंत के साथ अक्षर पटेल टिके हुए हैं. ऐसे में इस खास रिपोर्ट में आज हम बात करेंगे, उन बड़ी उपलब्धियों की जो पहले दिन के मैच में खिलाड़ियों ने हासिल की है.
देखिये आज के मैच में बने शानदार इन 13 रिकॉर्ड पर...
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/rhrhthn-2.png)
1. अक्षर पटेल को पहले बार क्रिकेट अपने करियर में टेस्ट फॉर्मेट में खेलना का मौका मिला है. भारतीय टीम की तरफ से पहला डेब्यू करने वाले वो 302वें खिलाड़ी हैं.
2. रोहित शर्मा ने आज के मुकाबले में ओपनिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक (161) जड़ा है, दिलचस्प बात तो यह है कि, ये सारे शतक उन्होंने भारत की ही सरजमीं पर लगाए हैं.
3. 2006 से लेकर अब तक टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर की तरफ से पहले दिन के लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी.
शिखर धवन – 104 * (88) v अफगानिस्तान, 2018
वीरेंद्र सहवाग – 91 * (82) v श्रीलंका, 2008
वीरेंद्र सहवाग – 87 * (84) v न्यूजीलैंड, 2010
रोहित शर्मा – 80 * (78) v इंग्लैंड, आज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/rgrfht-1.png)
4. टेस्ट मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज की तरफ से सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम: 4000 गेंदें) से रन बनाने वाले प्लेयरों के रिकॉर्ड.
82.23 – वीरेंद्र सहवाग
59.11 – रोहित शर्मा
59.11 – एमएस धोनी
57.38 – विराट कोहली
53.14 – आर अश्विन
5. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय शतक
45 सचिन
36 सहवाग
35 रोहित *
34 गावस्कर
24 धवन
6. टेस्ट फॉर्मेट से लेकर एकदिवसीय मैच और टी-20 समेत तीनों प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के नाम.
क्रिस गेल
रोहित शर्मा*
7. घरेलू सरजमीं पर सभी भारतीयों की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट में लगाए गए शतक का रिकॉर्ड.
7 – रोहित शर्मा
5 – चंदू बोर्डे
3 – मयंक अग्रवाल
8. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा बार ये 3 भारतीय टीम के कप्तान शून्य पर हुए आउट.
13: सौरव गांगुली
12: विराट कोहली *
11: एमएस धोनी
9. रोहित शर्मा ने 7वां टेस्ट शतक जड़कर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
7 वां टेस्ट शतक: 13-फरवरी, 2021
17 वां वनडे शतक: 13-फरवरी, 2018
10. इन बल्लेबाजों ने घरेलू धरती पर ही जड़े शतक
10 मोमिनुल हक
7 रोहित शर्मा
5 एफएस जैक्सन / चंदू बोर्डे / मार्नस लाबुशेन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/gfbfb-1.png)
11. कप्तान विराट कोहली पहली बार टेस्ट क्रिकेट करियर में किसी स्पिनर की गेंद पर शून्य पर दे बैठे विकेट.
12. टेस्ट क्रिकेट करियर में रोहित शर्मा का ऐसा रहा रिकॉर्ड
100+ स्कोर – 7
150+ स्कोर – 4
13. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 2018 के बाद इन खिलाड़ियों ने जड़े.
19 – रोहित शर्मा
18 – विराट कोहली
13 – जो रूट
11 – केन विलियमसन
10 – बाबर आज़म