Gautam Gambhir करेंगे विराट कोहली का अधूरा काम, 18 साल बाद RCB की तरह रचने वाले हैं इतिहास

Published - 06 Jun 2025, 02:19 PM | Updated - 06 Jun 2025, 02:24 PM

gautam gambhir , team india, india vs england  , Virat Kohli

Gautam Gambhir: हाल ही में RCB ने IPL 2025 का खिताब जीतकर अपने 18 साल के सूखे को खत्म किया था. विराट कोहली के लिए यह जीत काफी अहम थी. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ यही ट्रॉफी नहीं जीती थी. लेकिन उन्होंने 3 जून को ही इस कसक को भी खत्म किया है. अब गौतम गंभीर भी कुछ ऐसा ही करेंगे. वह भी 18 साल बाद जीत की पूरी कोशिश करेंगे. अब क्या है ये पूरा मामला, आइए विस्तार से समझते हैं

Gautam Gambhir करेंगे विराट कोहली का अधूरा काम

Gautam Gambhir

दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के लिए विराट कोहली जैसा काम करेंगे. आपको बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था.

उसके बाद से भारत ने 18 साल से इंग्लिश धरती पर कोई सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में गंभीर जो 2007 के इंग्लैंड दौरे वाली टीम के खिलाड़ी थे. वह 18 साल बाद भारत को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

भारत टेस्ट क्रिकेट में 18 साल से इंग्लैंड में नहीं जीता

हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए फिलहाल यह आसान नहीं दिख रहा है. सबसे पहले उनके सामने विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की जगह भरने की चुनौती होगी. इसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कोच के तौर पर खराब नतीजों पर भी ध्यान देना होगा.

मालूम हो कि जब से गंभीर ने कोचिंग का काम संभाला है, उनका करियर थोड़ा खट्टा-मीठा रहा है. क्योंकि उन्हें एक तरफ उन्हें आईसीसी ट्रॉफी मिली और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड से 12 साल बाद घर में सीरीज हार मिली है. यही कारण उनकी टेस्ट में कोचिंग कुछ खास नहीं रही.

इंग्लैंड की धरती पर ऐसे हैं आंकड़े

इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है. ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इंग्लैंड में नहीं जीत पाने के रिकॉर्ड को भी बदलना चाहेंगे. अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर भारत के नतीजों पर नजर डालें तो 2011 में जब भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तो उसे इंग्लैंड से 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था. फिर 2014 में उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा.

2018 में उम्मीद थी कि भारत जीतेगा. लेकिन फिर उसे 4-0 से हार का सामना करना पड़ा. फिर 2021-22 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने लगभग जीत हासिल कर ली थी. लेकिन कोरोना के कारण आखिरी मैच नहीं हो सका और 2022 में जब मैच हुआ तो टीम इंडिया दूसरा मैच हार गई. साथ ही सीरीज भी 2-2 से बराबर रही.

ENG vs IND आखिरी टेस्ट सीरीज का परिणाम

टेस्ट नंबरतारीखेंस्थानपरिणाम
1st टेस्ट4–8 अगस्त 2021नॉटिंघम (ट्रेंट ब्रिज)ड्रा (बारिश के कारण)
2nd टेस्ट12–16 अगस्त 2021लॉर्ड्स, लंदनभारत ने 151 रन से जीत दर्ज की
3rd टेस्ट25–28 अगस्त 2021हेडिंग्ले, लीड्सइंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीत दर्ज की
4th टेस्ट2–6 सितंबर 2021द ओवल, लंदनभारत ने 157 रन से जीत दर्ज की
5th टेस्ट10–14 सितंबर 2021ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टरमैच COVID-19 के कारण रद्द किया गया