दूसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल करेंगे प्लेइंग-XI में दो बदलाव, एक खिलाड़ी की होगी वापसी, तो दूसरे को मिलेगा डेब्यू का मौका
Published - 23 Jun 2025, 03:22 PM | Updated - 23 Jun 2025, 03:23 PM

Table of Contents
ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज के रोमांच की शुरुआत हो चुकी है। लीड्स में दोनों टीमें पहला मुकाबला खेल रही है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बड़ी कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन इस बीच कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से फैंस और टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया। ऐसे में अब कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे मैच (ENG vs IND) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव करने का फैसला कर सकते हैं।
ENG vs IND: दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है ये प्लेइंग-XI
सलामी जोड़ी: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन लाजवाब रहा था। तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में मदद की। इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने में भी कामयाब हुए और उनकी कप्तान शुभमन गिल के साथ बड़ी साझेदारी हुई। वह 159 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन बनाए।
इस प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल दूसरे मैच में भी ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। उनके जोड़ीदार अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) होंगे। हालांकि, पहले मैच की पहली पारी में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। लेकिन ENG vs IND दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उनसे विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी।
बल्लेबाज और ऑलराउंडर: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, शार्दुल ठाकुर
ENG vs IND दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ड्रॉप कर सकते हैं। पहले मैच में उनके खराब प्रदर्शन ने सभी को काफी निराश किया। बल्ले और गेंद दोनों से ही वो बुरी तरह फ्लॉप हुए।
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में महज 11 रन बनाए। फिर गेंदबाजी करते हुए एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसके बाद अब उनके लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो गया है। रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर टीम के इकलौते ऑलराउंडर होंगे। बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल के अलावा साई सुदर्शन और करुण नायर का विकल्प होगा। जबकि ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन टेस्ट मैच (ENG vs IND) के लिए भारतीय टीम के गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकते हैं। रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जहां इंग्लैंड की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से बवाल नचाया तो वहीं मोहम्मद सिराज विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे। इसलिए उनकी जगह टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।
ENG vs IND: दूसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
Tagged:
shubman gill team india Mohammed Siraj ravindra jadeja Arshdeep Singh ENG vs IND kuldeep yadav india vs englandऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर