ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस के इन 2 खिलाड़ियों पर BCCI ने लिया एक्शन, लाइव मैच में ये शर्मनाक हरकत करने पर लगाई भारी चपत

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के खिलाफ हुए मैच को आखिरी ओवर में 9 रन से जीता था. इस मैच में जीत के बाद मुंबई के खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे. सभी खिलाड़ियों को झूमते हुए देखा गया था. लेकिन अब बीसीसीआई ने एक ऐसा कदम उठाया है कि एमआई (Mumbai Indians) के खिलाड़ियों की खुशी निराशा में बदल सकती है. बोर्ड ने एमआई के सदस्यों के खिलाफ आईपीएल के नियमों को तोड़ने के जुर्म में बड़ी सजा दी है. आईए जानते है पूरा मामला क्या है…

Mumbai Indians के खिलाड़ियों ने तोड़ा नियम

  • पंजाब किंग्स के खिलाफ एमआई (Mumbai Indians) की पारी के 15 वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 47 गेंदों में 67 रन बनाकर स्ट्राइक पर थे.गेंद अर्शदीप सिंह के हाथ में थी.
  • अर्शदीप ने गेंद ऑफ साइड में फेंकी. सूर्या उस गेंद को हिट करने गए लेकिन हिट नहीं कर सके. इतने में डग आउट में बैठे टिम डेविड (Tim David) और बैटिंग कोच किरोन पोलार्ड ने (Kieron Pollard)  सूर्या से इस गेंद को वाइड के लिए रिव्यू करने को कहा.
  • इन दोनों का सूर्या को इंस्ट्रक्ट करता हुआ वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बीसीसीआई ने इन दोनों के खिलाफ एक्शन ले लिया है.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी पर भारी पड़ा 8.5 करोड़ का दांव, इस खिलाड़ी ने बीच सीजन CSK को दिया घाव, अगले सीजन रिलीज पक्का!

बीसीसीआई ने लिया कड़ा एक्शन

  • आईपीएल के आर्टिकल 2.15 के मुताबिक फिल्ड में मौजूद कोई भी खिलाड़ी डगआउट में बैठे किसी भी सदस्य से रिव्यू से संबंधित कोई भी सलाह नहीं ले सकता है.
  • डेविड और पोलार्ड जबरन सूर्या को कंविंस करने की कोशिश कर रहे थे. ये नियम के खिलाफ था.
  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सदस्यों टिम डेविड और पोलार्ड को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल वन का दोषी पाया गया है.
  • इन दोनों ने अपनी गलती स्वीकार भी कर ली है. इन दोनों पर बोर्ड ने उनकी मैच फिस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

7 वें नंबर पर मुंबई

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सीजन शुरु होने से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था.
  • टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि इस फैसले से मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन में सुधार आएगा.हुआ है ठीक इसका उल्टा. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई सीजन के अपने शुरुआती 3 मैच हारी.
  • इस दौरान टीम की फूट की खबरे भी सुनाई दी. मुंबई ने चौथा और पांचवां मैच जीता था लेकिन छठे मैच में उसे अपने होम ग्राउंड में सीएसके ने हरा दिया था.
  • 7 वें मैच में उसने पंजाब किंग्स को हराया.7 मैच में तीन जीत के साथ टीम 7 वें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुँचने के लिए मुंबई को बाकी के 7 मैच में से कम से कम 5 जीतने होंगे.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका