VIDEO: भारत की जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे रवि शास्त्री, ऋषभ पंत को लगाया गले, फिर दिया ये खास तोहफा

Published - 10 Jun 2024, 06:11 AM

After the IND vs PAK match, Ravi Shastri gave the medal for best fielding to Rishabh Pant.

Rishabh Pant: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जहां एक तरफ दोनों टीमों के बल्लेबाज़ों को रन बनाने में दिक्कतें आ रही थी. वहीं दूसरी ओर इस तूफानी बल्लेबाज़ ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी के अलावा शानदार विकेटकीपिंग की. मैच के बाद पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ड्रेसिंग रुम पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंत को एक खास तोहफा दिया.

Rishabh Pant को मिला खास तोहफा

  • इस मैच में पंत ने कमाल की बल्लेबाज़ी के अलावा 3 शानदार कैच भी लपके थे. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम की ओर से बेस्ट फील्डर का आवॉर्ड भी मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
  • वीडियो में पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप पंत के कैच की तारीफ करते हैं. इसके बाद वे रवि शास्त्री को बुलाते हैं और पंत को मेडल देने के लिए कहते हैं.
  • मेडल देने से पहले शास्त्री विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत की खूब तारीफ करते हैं. इस दौरान उन्होंने पंत के पुराने दिनों को याद किया, जब उनका एक्सिंडेट हो गया था और उन्हें खूब मोटिवेट भी किया. शास्त्री के मुताबिक पंत का अस्पताल से लेकर भारतीय टीम में वापसी तक का सफर अद्भुत था.

यहां देखें वीडियो-

तीन दमदार कैच से पाकिस्तान को किया पस्त

  • भारतीय टीम 19 ओवर में ही 119/10 रनों पर सिमट गई. खराब बल्लेबाज़ी के बाद भारतीय टीम को मैच जीतने का एक ही रास्ता बचा था.
  • मैच जीतने के लिए मेन इन ब्लू को शानदार गेंदबाज़ी के साथ बेहतरीन फील्डिंग करनी थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी विकेटकीपिंग से खासा प्रभावित किया.
  • उन्होंने फखर ज़मान, इमाद वसीम और शादाब खान का ज़बरदस्त कैच पकड़ा. खास कर इमाद वसीम का विकेट काफी अहम था. वे 22 गेंद में 15 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
  • इस दौरान 19.1 ओवर में उनके बल्ले से गेंद इन साइड का कीनारा लेते हुए पंत के दस्तानों में गई. उन्होंने भी बिना निराश किए शानदार कैच लपका. बता दें कि इस तरह का कैच पकड़ना काफी मुश्किल होता है.

बल्लेबाज़ी में भी दिखा दम

  • जहां एक तरफ भारतीय बल्लेबाज़ रन बनाने के मामले में काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से कई रचनात्मक शॉट देखनो को मिला.
  • पंत ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंन 31 गेंद में 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल है. उनकी पारी की वजह से भारत मुश्किल पिच पर 119 रन बनाने में कामयाब हुआ और बाद में 6 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

Tagged:

team india IND vs PAK T20 World Cup 2024 rishabh pant Ravi Shahstri