Sai Sudharsan टी20 विश्व कप खेलने के लिए हैं तैयार, लेकिन टूर्नामेंट से पहले करना चाहते हैं ये बड़ा काम
Published - 31 May 2025, 04:09 PM | Updated - 31 May 2025, 04:25 PM

Table of Contents
Sai Sudharsan: अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। जाहिर तौर पर डिफैंडिंग चैंपियन और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम इस विश्वकप के लिए फेवरेट रहने वाली है। इस बार युवा टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश करेगी। जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का नाम भी शामिल माना जा रहा है। जब उनसे इस बारें में बात की गई, तो खिलाड़ी ने साफ शब्दों में अपनी तैयारी पर बात की। उन्होंने क्या कहा? जानिए...
Sai Sudharsan ने टी-20 विश्वकप खेलने के लिए क्या कहा

आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के सिर पर ऑरेंज कैप है। वो टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड भी जाएंगे। आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद माना जा रहा है कि साई सुदर्शन को टी-20 टीम में नियमित जगह मिलने वाली है। वो अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप का भी हिस्सा होंगे। जब खिलाड़ी से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा वो भले ही आईपीएल में काफी अच्छा कर रहे हैं। लेकिन अभी खेल में कुछ चीजों पर काम करना है। अगर उन्हें मौका मिलता है, तो अपना बेस्ट देंगे। साई सुदर्शन ने कहा कि,
"देश के लिए खेलना तो हर किसी का सपना होता है, तो मैं ज़रूर ऐसा करना चाहूंगा। लेकिन मैं अभी उस दिशा में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि अगर इस सीज़न को देखें, तो मुझे एक T20 बल्लेबाज़ के तौर पर बहुत कुछ बेहतर करना है। इस खेल के बहुत से पहलू हैं, जिन्हें मुझे बेहतर करना है, तो मैं उसी पर ध्यान दे रहा हूं। ज़ाहिर है जब मौका मिलेगा, तो देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।"
IPL 2025 में हार के बाद Sai Sudharsan बोले काम रह गया अधूरा
आईपीएल 2025 में साई सुदर्शन ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए काफी शानदार परफॉर्म किया है। एलिमिनेटर में 80 रन की पारी खेलने के बाद भी वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसको लेकर खिलाड़ी (Sai Sudharsan) ने कहा कि 'ये ज़रूर अच्छा लगा कि मेरा सीज़न अच्छा रहा या मैं अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा खेला, लेकिन जब काम अधूरा रह जाता है तो घर लौटते समय वो अंतिम संतोष नहीं मिलता'।
आगे उन्होंने कहा कि, 'तो निश्चित रूप से माहौल में थोड़ी निराशा है क्योंकि हमने जिस तरह से पहले 12 या 13 मैच खेले, वह एक टीम के रूप में देखने में शानदार था। पीछे मुड़कर देखें तो लगता है कि हमारी टीम ने कई काम बहुत अच्छे किए। ऐसे टूर्नामेंट का अंत करना संतोष नहीं देता। लेकिन हां, प्रदर्शन की सराहना करना और उससे सीखना ही, आगे बढ़ने का रास्ता है।'
Sai Sudharsan के लिए IPL 2025 रहा शानदार

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के लिए काफी यादगार रहा। सलामी बल्लेबाज ने 15 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक सेंचुरी औ 6 हाफ सेंचुरी भी लगाई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे में 127 रन बनाए हैं। जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। साथ ही खिलाड़ी को टी-20 में भी डेब्यू किया है। लेकिन वो डेब्यू मैच के बाद से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
"ये लड़का हीरा है", गुजरात की हार में भी साई सुदर्शन ने जीते फैंस के दिल
Tagged:
team india bcci Ind vs Eng Gujarat Titans Sai Sudharsan IPL 2025 T20 World Cup 2026 Sai Sudharsan Statemenet