W,W,W,W,W..', वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे को किया शर्मसार, 18 रन पर पूरी टीम OUT

Published - 26 Feb 2025, 10:49 AM

W,W,W,W,W..', वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे को किया शर्मसार, 18 रन पर पूरी टीम OUT 
W,W,W,W,W..', वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज की थू-थू, वनडे को किया शर्मसार, 18 रन पर पूरी टीम OUT  Photograph: ( Google Image )

West Indies: क्रिकेक दुनिया में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. हर टीम की ख्वाहिश होती है कि उन्हें क्रिकेट में आयाम मिले. लेकिन, वेस्टइंडीज के नाम रिकॉर्ड तो बना है, मगर शर्मनाक. जिसके बारे में कैबरियाई टीम में कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. इसलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां कुछ भी घटित हो सकता है. क्रिकेट में किसी भी चीज को लेकर सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. लेकिन, वेस्टइंडीज (West Indies) के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड़ जुड़ गया है. जिसे वह कभी नहीं भुला पाएंगे. पूरी टीम बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ 18 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

West Indies की टीम 18 रनों पर हुई ढेर

West Indies की टीम 18 रनों पर हुई ढेर
West Indies की टीम 18 रनों पर हुई ढेर Photograph: ( Google Image )

वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम सरप्राइज देने के लिए जानी जाती है. उन्होंने ऐसा ही कुछ केएफसी कप (KFC Cup) में किया. दरअसल बात साल 2007 की जब केएफसी कप में वेस्टइंडीज (West Indies) का सामना बारबाडोस से हुआ. बता दें कि यह बात वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम की हो रही है जो सिर्फ 18 रन के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई. पहले बैटिंग के लिए आई वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 14. 3 ओवर्स ही खेल सकती . इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. हालांकि, शमर ब्रूक्स ने सर्वाधिक 7 रनों की पारी खेली.

W Indies U19 vs Barbados, Zone A at Blairmont, , Oct 17 2007 - Full Scorecard
W Indies U19 vs Barbados, Zone A at Blairmont, , Oct 17 2007 - Full Scorecard

7 बल्लेबाज नहीं गोल्डन डक का हुआ शिकार

वाकई हैरान कर देने वाली बात है कि वेस्टइंडीज (West Indies) 11 खिलाड़ी कुल 18 रन के स्कोर पर आउट हो गए. किसी भी बल्लेबाज ने पिच पर टिकने की जरूरत नहीं समझी. मानों विकटों की झड़ी सी लग गई. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों में बहस लगी कि कौन सबसे पहले आउट हो सकती है. निरतंर अंतर में विकेट गिरते गए. इस दौरान 7 खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें बिना रन बनाए वापस पवैलियन लौटना पड़ा.

बारबाडोस ने 265 रनों के बढ़े अंतर से जीता मैच

बारबाडोस की टीम ने अंडर-19 वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने पूरी टीम को महज 18 रनों के स्कोर पर रोक दिया. इस मुकाबले में बारबाडोस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स ने कमाल कर दिया. उन्होंने7.3 ओवर्स बॉलिंग की. जिसमें 2 ओवर मेडर रहे. जिन पर कोई रन नहीं बने. वहीं 11 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट करने में सफल रहे. बारबाडोस को इस मुकाबले को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे. जिसे 5.5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया

यह भी पढ़ें: भारत के दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की कोचिंग करने को तैयार हुए युवराज के पिता योगराज सिंह, बोले- "विश्व कप जितवा कर..."

Tagged:

Cricket West Indies west-indies west indies cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.