भारत के दुश्मन मुल्क पाकिस्तान की कोचिंग करने को तैयार हुए युवराज के पिता योगराज सिंह, बोले- "विश्व कप जितवा कर..."
Published - 26 Feb 2025, 08:22 AM

Yograj Singh: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान टीम की हालत देखकर एक तरफ उनका मजाक बनाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ कई पूर्व खिलाड़ी टीम सेलेक्शन से लेकर कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अब भारतीय पूर्व खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने टीम का कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि वो एक साल में ही टीम बदल देंगे।
युवराज के पिता बनना चाहते हैं पाक टीम के कोच!
भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने की बात कही है। स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा कि,
"वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं? कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाओ और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाओ। मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जितवा सकता है। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे।"
पाक कप्तान रिजवान के लिए कही ये बात
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की लीडरशिप पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि रिजवान में लीडरशिप नहीं है। उनके गेंदबाजों ने भारत-पाक मैच में अच्छा बॉल किया, मगर कप्तान को ये तो बताना चाहिए कि किस लाइन पर गेंद डालनी चाहिए। उन्होंने क्या फील्ड सजाई है। लेकिन, वो ये सब डिस्कस करते नहीं दिखे। भारत के खिलाफ पाकिस्तान मैच में विराट कोहली की सेंचुरी न पूरा होने देने के प्रयास को लेकर उन्होंने अबरार अहमद पर भी सवाल उठाया। योगराज सिंह (Yograj Singh) ने कहा,
कोहली का जब शतक पूरा होने वाला था, उन्होंने वाइड गेंदें फेंकनी शुरू कर दी। क्या हरकत थी वो? उन्हें आगे बॉल फेंकने का दम रखना चाहिए। लेकिन, ऐसा ना कर जो वो करते दिखे वो उनकी घटिया सोच को बताता है।
बताते चलें, योगराज सिंह (Yograj Singh) को उनके तीखे बयानों के लिए जाना जाता है। हालांकि, वो एक कोच भी हैं। एकेडमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी देते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ साल पहले अर्जुन तेंदुलकर ने योगराज से प्रशिक्षण लिया था। जिसके बाद गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी में यादगार शुरुआत करते हुए अपनी पहली पारी में ही गोवा के लिए शतक जड़ दिया था। बता दें, युवराज सिह के पिता योगराज ने भारत के लिए एक टेस्ट और 6 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में जाने से पहले टीम इंडिया को ये 3 कमियां करनी होगी दूर, वरना होगा 19 नवंबर जैसा हाल
Tagged:
team india Champions trophy 2025 Yograj Singh Pakistan Cricket Team