/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/26/uGaaP7xAHfRqgj4QoeXv.png)
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (International Masters League) का तीसरा मैच इंडियन मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच मुंबई में खेला गया। मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक बार फिर दिखा दिया कि भले ही वो 51 साल के हों, लेकिन शेर बूढ़ा नहीं हुआ है। उन्होंने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ 21 गेंदों की पारी में विरोधी टीम को धाराशाई कर दिया। सचिन की पारी के चलते इंडियन मास्टर्स ने 50 गेंदें बाकी रहते पूरे 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
सचिन में 21 गेंदों में कर दिया कमाल
इंग्लैंड मास्टर्स ने इंडियन मास्टर्स को 133 रन का टारगेट दिया था। जहां टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने करीब 162 के स्ट्राइक रेट से 21 गेदों का सामना किया। सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भले ही छोटी पारी खेली है, लेकिन इस पारी के चलते ही टीम को 50 गेंदें बाकी रहते ही आसान जीत मिली है। कप्तान सचिन की पारी देखकर खिलाड़ियों का सिर एक बार फिर से सम्मान से झुक गया। बता दें, लीग के पहले मैच में श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 10 रनों की पारी खेली थी। उस पारी में भी सचिन ने दो चौके लगाए थे।
50 गेंदों पहले ही जीत लिया मैच
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के मैच में इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड मास्टर्स और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स बीती रात आमने-सामने थी। जहां पर इंडियन मास्टर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान सचिन के फैसले को टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी को 30 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंचने दिया। इंग्लैंड मास्टर्स की ओर से डैरेने मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन की पारी खेली। वहीं, इंडियन मास्टर्स की ओर से धवल कुलकर्णी ने 3 विकेट, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी ने 2 विकेट, विनय कुमार एक विकेट लिया। 20 ओवर में इंग्लैंड मास्टर्स 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना सकी।
फिर इंडियन मास्टर्स की टीम 133 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी, जहां पर गुरकीरत सिंह मान ने ताबड़तोड़ पारी खेली विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इस दौरान खिलाडी़ ने 10 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 21 गेंदों में 34 रन बना डाले। हालांकि, क्रिस शेफील्ड ने टिम एम्ब्रोस के हाथों सचिन का कैच आउट कराया। इसके अलावा युवराज सिंह ने भी इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ अच्छी पारी खेली। उन्होंने 14 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। युवराज सिंह ने 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। युवराज ने इस पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। जिसके बाद इंडियन मास्टर्स ने 50 गेंद बाकी रहते ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
पवन नेगी बने प्लेयर ऑफ द मैच
इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ गेंदबाज पवन नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पवन नेगी ने मैच में दो अहम विकेट अपने नाम किए और तीन अहम कैच भी पकड़े। पवन नेगी ने पारी में 4 ओवर में 4 की इकोनॉमी से 16 रन खर्चे।
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में जाने से पहले टीम इंडिया को ये 3 कमियां करनी होगी दूर, वरना होगा 19 नवंबर जैसा हाल