/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/25/7lK6o5vVRgGH9x6dmqqT.png)
भारतीय टीम (Team India) बैक टू बैक जीत के बाद सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में टीम इंडिया को अभी न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है, लेकिन ये मैच महज औपचारिकता है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने कुछ गलतियां बार-बार दोहराई हैं। कहा जा सकता है कि टीम (Team India) के अभी तक के मुकाबले कमजोर टीमों के साथ थे, इसलिए इन गलतियों का असर टीम पर ना के बराबर रहा। लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले हेड कोच गंभीर और कप्तान रोहित को इन गलतियों को सुधारना होगा, वरना टीम का हाल 19 नवंबर की तरह ही हो सकता है।
टीम इंडिया लगातार कर रही कैच ड्रॉप
भारतीय टीम (Team India) की फील्डिंग में पिछले दोनों मैचों में काफी कमीं दिखाई दी है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित के हाथों ड्रॉप हुए कैच के चलते अक्षर पटेल की हैट्रिक अधूरी रह गई। फिर हार्दिक और विकेटकीपर केएल राहुल ने भी आसान से दिख रहे कैच को ड्रॉप किया। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) की फील्डिंग में कोई खास सुधार नहीं हुआ। मैच में हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने हाथ में आए कैच को छटक दिया था। टीम इंडिया विश्व की बेस्ट फील्डिंग टीम के तौर पर पहचान रखती है। लेकिन पिछले मैचों में टीम ने लगातार खराब फील्डिंग की है। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को अपनी इस अहम मिस्टेक को सुधारना होगा।
मीडिल ओवर में निकालने होंगे विकेट
भारतीय टीम (Team India) ने पिछले दोनों मुकाबलों को 6 विकेट से आसानी से जीता है। लेकिन गेंदबाजी यूनिट की एक बड़ी खामी भी सामने आई है। टीम इंडिया के गेंदबाज पहले पावरप्ले में तेजी से विकेट निकाल रहे हैं। लेकिन मीडिल ऑर्डर में गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो रहे है। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के 35 रनों पर 5 विकेट झटक लिए थे। लेकिन फिर टीम को 6वां विकेट 43वें ओवर में मिला। यही हाल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी रहा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) ने दो विकेट पहले पावरप्ले में ले लिए थे। लेकिन फिर तीसरा विकेट 34वें ओवर में हासिल हुआ था। हेड कोच गंभीर और कप्तान रोहित को टीम इंडिया के इस पैटर्न का तोड़ निकालना होगा, वरना टीम इंडिया के लिए ये मुश्किल की वजह बन सकती है।
मोहम्मद शमी की फिटनेस
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए 5 विकेट लेकर बुमराह की कमीं को दूर कर दिया था। लेकिन मोहम्मद शमी की इंजरी टीम से लिए मुसीबत बन सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने 5 विकेट लिए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो पूरे 10 ओवर भी नहीं डाल सके। पारी के पहले ही ओवर में शमी ने व्हाइट गेंदे डालकर 11 गेदों को ओवर फेंका। वहीं, शमी सिर्फ तीन ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए हैं। शमी ने अपने तीसरे ओवर के बीच में अपने बॉलिंग निशान पर वापस जाते समय फिजियो को बुलाया। मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर ही फेंके थे। जिसमें उन्होंने 43 रन खर्चे थे। लेकिन शमी को एक भी विकेट नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल नहीं, विराट कोहली के रिकॉर्ड को इस भारतीय से खतरा, हर ICC टूर्नामेंट में लगा रहा है शतक पर शतक