ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों को चुना जा सकता है. चयनकर्ताओं की ! KKR-CSK के इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय Team India का ऐलान! KKR-CSK के 4-4 खिलाड़ी शामिल Photograph: (Google Images)
Team India : भारत ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. वहीं भारत को इस साल बी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस बार दोनों टीमो के बीच 5 मुकाबले खेले जाने हैं. मगर, इस बार टेस्ट नहीं बल्कि टी20 मैच होंगे. जिसमें फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिल सकता है. उससे पहले पहले बीसीसीआई को टीम का ऐलान करना है. इस सीरीज से पहले कयास लगाए जा रहे हैं चयनकर्ता आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के लिए चुन सकते हैं. आइए IND vs AUS टी20 सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 वनडे
Team India को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने हैं 5 वनडे Photograph: ( Google Image )
भारत के लिए साल 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि, साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले टीम इंडिया (Team India) को कई टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है. वहीं भारत का फ्यूचर टूर प्लान फिक्ड है. इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
जिसमें एक बार फिर रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. उनके लिए विदेशी दौरे पर एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि, कंगारूओं को ऑस्ट्रेलिया में हराना भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कप्तानी कैसे रहने वाली है. वह युवा खिलाड़ियों के साथ कैसा तालमेल बिठाते हैं.
KKR-CSK के इन खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत
इंडियन प्रीमियर लीग के माध्यम से भारत को काफी प्लेयर्स मिले हैं. जिन्होंने अपनी ताबतोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया (Team India) में बहुत कम समय में ही अपनी जगह पक्की कर ली है.अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी दौरे पर टीम में देखा जा सकता है
. इसके अलावा CSK से ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, समीर रिजवी को चांस दिया जा सकता है. टी20 में अच्छा खेलने का दमखम रखते है. वहीं KKR की टीम से हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर को स्क्वाड में चुना जा सकता है. ये सभी मैच विनर खिलाड़ी है जो ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकते हैं.