विराट कोहली का पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर फूटा गुस्सा, लगाई इंसाफ की गुहार, बोले 'इस क्रूर कृत्य के लिए ...'
Published - 23 Apr 2025, 07:12 AM

Table of Contents
Virat Kohli: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से सारे देश में गुस्से का मौहाल है। आम आदमी से लेकर देश के नामी लोग भी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। निर्दोषों की निर्मम हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया है, जिसके बाद 27 बेकसूरी की जान को न्याय मिले, इसकी मांग सरकार से की जा रही है। इसी में अब भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
पहलगाम हमले को लेकर क्या बोले Virat Kohli
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहलगाम हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि इस हमले में निर्देष लोगों की मौत से वो दुखी है और परिवारों के प्रति सवेंदना रखते हैं। इस क्रूर कृत्य के लिए वो इंसाफ की मांग करते हैं। विराट कोहली ने कहा कि "पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं।"
टीम इंडिया के हेड कोच ने भी की न्याय की मांग
विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी न्याय की मांग की है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पहलगाम हमले को लेकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने हमले के जिम्मेदारों द्वारा कीमत चुकाने की बात की है। गौतम गंभीर ने लिखा, “जिन्होंने अपनों को खो दिया उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें कीमत चुकानी होगी। भारत स्ट्राइक करेगा।”
पहलगाम में 27 लोगों ने गवाई जान
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आंतकी हमला हुआ। जहां पर 27 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवां दी। साथ ही 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इस मामले को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। देश के तमाम सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।