"एक बिहारी सब पर भारी", तीसरे ODI में वेस्टइंडीज की कमर तोड़ने वाले मुकेश कुमार ने लूटी महफिल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Published - 01 Aug 2023, 09:46 PM

WI vs IND: "एक बिहारी सब पर भारी", तीसरे ODI में वेस्टइंडीज की कमर तोड़ने वाले मुकेश कुमार ने लूटी मह...

WI vs IND: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में200रनों की शानदार जीत अपने नाम की है। युवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने दूसरे मैच हारने के बाद शानदार वापसी की, जिसमें बल्लेबाजी क्रम ने पहले 351 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिर मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर ने मेजबानों की कमर ही तोड़ कर रख दी, जिसके चलते विंडीज टीम सिर्फ 151 रन पर ही सिमट कर रह गई। जिसके बाद इन दोनों गेंदबाजों की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

युवा बल्लेबाजों ने दिखाया दम

Shubman Gill and Sanju Samson
Shubman Gill and Sanju Samson

वर्ल्ड कप 2023 से लगभग 2 महीने पहले टीम इंडिया अपनी मुख्य 11 को लेकर कई प्रकार के प्रयोग करते हुए नजर आई है। जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ये रहा कि दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर कर दिया गया। हालांकि भारत को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर भी इसी को बरकरार रखते हुए तीसरे वनडे में भी प्रबंधन ने युवा खिलाड़ियों के साथ जाने का प्लान बनाया। ईशान किशन(77), शुभमन गिल(85), संजू सैमसन(51) और हार्दिक पंड्या(70) के योगदान के चलते भारत ने महज 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना डाले।

WI vs IND: भारत ने की शानदार गेंदबाजी

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

वहीं इस लक्ष्य का बचाव करते हुए अपना तीसरा ही मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने मात्र 3.3 ओवर के स्पेल में 3 विकेट हासिल कर लिए। मिडल ओवर में आकर शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट चटकाए जिसके चलते वेस्टइंडीज सिर्फ 151 रन पर ही सिमट कर रह गई। अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार की जमकर तारीफ की है, वहीं कुछ फैंस ने तो मुकेश को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी जगह देने की मांग कर दी है।

WI vs IND: यहां देखें फैंस के रिएक्शन

https://twitter.com/ka_fries2366/status/1686450984728567808?s=20

https://twitter.com/rishu_1809/status/1686449414028894208?s=20

https://twitter.com/AmitKrY84328303/status/1686449363630129152?s=20

यह भी पढ़ें - “कहीं भी खेल लूंगा”, तीसरे ODI में तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद संजू सैमसन का छलका दर्द, वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान

Tagged:

Mukesh Kumar WI vs IND 2023 WI vs IND Shardul Thakur