भारत के खिलाफ सीरीज हार के लिए कप्तान टिम पेन ने इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

Published - 19 Jan 2021, 01:01 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मुकाबला कई उतार-चढ़ाव के साथ गुजरा. लेकिन अंत में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त वापसी करते ही मुकाबले का पूरी सीन ही पलट दिया. ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाते हुए सीरीज का हकदार बना दिया. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बड़ा बयान दिया है.

टिम पेन ने भारतीय टीम को दिया सीरीज जीतने का श्रेय

टिम पेन-भारतीय टीम

भारतीय टीम से मिली सीरीज में करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपने टीम की कमजोरियों और खराब विकेटकीपिंग के प्रैदर्शन पर पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि,

“हम इस मुकाबले में सीरीज पर जीत दर्ज करने के लिए ही खेल रहे थे, लेकिन भारतीय टीम की अनुशासित और शानदार क्रिकेट के आगे हमें ऐसा कोई मौका ही नहीं मिल पाया. ऐसे में भारतीय टीम वास्तव में इस सीरीज पर मिली जीत की हकदार है. हमें अपनी कई कमियों और तकनीक पर गौर करने की जरूरत है. पूरे वाकये पर हमें एक टीम की तरह काम करना होगा. क्योंकि ऐसी कई चीजे हैं, जहां पर हमें सुधार करने की आवश्यकता है.”

विकेटकीपिंग में सुधार करने की जरूरत: टिम पेन

टिम पेन-भारतीय टीम

इसके आगे टिम पेन ने ऋषभ पंत की तरफ से किए गए कमाल पर बात करते हुए कहा कि,

“हम भारत के लिए 300 से ज्यादा का लक्ष्य रखना चाहते थे, ताकि इस सीरीज को हम अपने नाम कर सकें. लेकिन आज भारतीय टीम ने जिस हौसले के साथ गेंदों को सर, हाथ और सीने पर खेलते हुए जीत हासिल की है, वो वाकई काफी शानदार थी.

विकेटकीपिंग का काम मेरा है, लेकिन फिलहाल मुझे उसमें काफी ज्यादा सुधार करने की जरूरत है. बाकी इस शानदार सीरीज का पूरा श्रेय भारतीय टीम को जाता है.”

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाली घरेलू सीरीज की तैयारी में बीसीसीआई

टिम पेन-बीसीसीआई

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में करारी शिकस्त देने के बाद अब भारतीय टीम अपने स्वदेश के लिए रवाना होगी. देश पहुंचने के बाद इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. यहां पर दोनों टीमों के बीच शुरूआत में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा.

इसके अलावा भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी होगी. जिसकी तैयारी में अब बीसीसीआई लग गई है. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में अभी ज्यादा वक्त बाकी नहीं हैं.