IPL 2025 में बीच सीजन इन 3 खिलाड़ियों की होगी सप्राइज़ एंट्री, फ्रेंचाईजियों की चमकेगी किस्मत

Published - 18 Mar 2025, 08:07 AM

ipl 2025 (25)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में गेंदबाज और बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों के रोमांच को कई गुना बढ़ाना चाहेंगे। ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ियों से फैंस को विस्फोटक प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

आईपीएल का यह सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार कई खिलाड़ी नई टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन खूंखार खिलाड़ियों की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सप्राइज़ एंट्री होगी, जिससे टीमों को काफी फायदा हो सकता है। तो आइए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में….

IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों की होगी सप्राइज़ एंट्री

हार्दिक पंड्या

hardik pandya ipl

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले तगड़ा झटका लगा था। पिछले साल उनकी अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस तीन बार स्लो-ओवर की दोषी पाई गई थी, जिसकी वजह से कप्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा। दरअसल, आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए लीग चरण के अपने आखिरी मैच में मुंबई की टीम समय पर ओवर पूरे नहीं कर सकी थी। इसलिए हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया और आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जाने वाले मैच का वह हिस्सा नहीं होंगे। वह 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में टीम में वापसी करेंगे।

केएल राहुल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स के खेलते हुए नजर आने वाले अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी इस सूची में हैं। रिपोर्ट्स है की निजी कारणों के चलते वह शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। अप्रैल में उनकी टीम में वापसी करने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि केएल राहुल पिता बनने वाले हैं। ऐसे में अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने ब्रेक लिया है।

जसप्रीत बुमराह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खेले गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023-25 के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या से जूझना पड़ा था। इसके चलते वह आईसीसी टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं बन सके और अब वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरुआती मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। खबर आ रही है कि अप्रैल में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे। उनकी वापसी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। बीते समय में उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और भारत को जीत दिलाने में मदद की। अगर वह वापसी करने में सफल रहे तो आईपीएल 2025 में भी इसी लय के साथ उतरना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले हफ्ते में नहीं नजर आएंगे ये 2 भारतीय सुपरस्टार, एक के नाम से बिकती है IPL टिकट

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्यकुमार यादव से इस वजह से छीनी गई कप्तानी