इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, सूर्यकुमार यादव से इस वजह से छीनी गई कप्तानी
Published - 16 Mar 2025, 11:36 AM | Updated - 16 Mar 2025, 11:39 AM

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की है. इस दौरे के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में नजर आएंगे. उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा वापसी होगी. आईपीएल के बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. उसके पहले चयनकर्ता ने लगभग 15 खिलाड़ियों दल तैयार कर लिया है. जिन्हें विदेश दौरे पर टीम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बड़ा झटका लग सकता है. उन्हें इस वजह से कप्तानी से हटाया जा सकता है.
IND vs ENG के बीच जुलाई में होगी 5 मैचों टी20 सीरीज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/nS4Kzbz5PVSi8ZnWRFsK.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया लंब छुट्टी पर है. अब सीधा जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लेना है. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत जुलाई में होनी है. उस सीरीज में कई कई युवा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इंजरी के जूझ रहे रियान पराग और मयंक यादव को इस दौरे के लिए शामिल किया जा सकता है.
जबकि चयनकर्ताओं की नजप स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी रहेगी जो बैक इंजरी के चलते पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चयनकर्ता जस्सी को भी शामिल कर सकते हैं. बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी काफी अहम हो सकती है.
Suryakumar Yadav से कप्तानी ली जा सकती है वापस
रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से पिछले साल संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस प्रारूप में कप्तान के रूप में चुन गया है. वह निरंतर द्विपक्षीय सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में यादव को ही कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. लेकिन, उनकी कप्तानी पर साल 2026 में खतरा मंडरा सकता है. क्योंकि, इस साल सितंबर में एशिया कप खेले जाएगा.
अगर, इस टूर्नामेंट में उन्हें जीत भी नहीं मिलती है तो बीसीसीआई उन्हें साल 2026 में खेले जाने वाली टी20 विश्व कप में एक और मौका देगी. लेकिन, अगर, उन्हें इस ICC टूर्नामेंट में नाकामयाबी मिलती है तो यादव से कप्तानी वापसी लेना तय समझो. ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पाड्या या केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बड़ी कमान सौंप सकती है. ये दोनों आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारक का संभावित स्क्वाड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी. रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग, एक तो 3 साल रहा है कप्तान
Tagged:
T20 World Cup 2026 Suryakumar Yadav Ind vs Eng