दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग, एक तो 3 साल रहा है कप्तान
Published - 16 Mar 2025, 10:47 AM

केएल राहुल (KL Rahul) ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने टीम के लिए अहम मौके पर मैच विनिंग पारिया खेली. लेकिन, अब केएल राहुल आईपीएल 2025 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह दिल्ली कैपिल्स के लिए टूर्नामेंट में पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन, टीम में एक बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाद की भरमार है. ऐसे में नए कप्तान अक्षर पटेल नई सोच के साथ इन 2 खिलाड़ियों से ओपनिंग करवा सकते हैं. जिन्होंने ओपन करते हुए काफी रन बनाए हैं.
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कौन करेगा ओपन?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/Ez8lGwQbvlfS8qLzM7P9.jpg)
आईपीएल 2025 की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले फ्रेंचाइजी ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया. दिल्ली ने ऋषभ पंत के बाद नए कप्तान के रूप में युवा ऑल राउंडर अक्षर पटेल को चुना है. लेकिन, आईपीएल में उनका बैटिंग क्रम क्या होगा.
किन खिलाड़ियों को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना जाएगा. इस पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई. क्योंकि, दिल्ली के स्क्वाड में ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद है नई गेंद से पारी की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग के रूप में बड़ा दावेदार माना जा रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी अपने 2 छुपे रूस्तम पर बड़ा दांव खेल सकती है.
KL Rahul नहीं DC के लिए ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग ?
दिल्ली की टीम 18वें सीजन में कुछ नए एक्सपीरियंस और परिवर्तन के साथ मैदान पर उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को चुन सकती है. जिसके पास आईपीएल में ओपनिंग करने का लंबा अनुभव है. पिछले साल आरसीबी का कप्तान रहते हुए टीम को ताबड़तोड़ अंदाज में शुरूआत दिलाई थी.
उनके जोड़ीदार के रूप में जेक-फ्रेजर मैकगर्क को देखा जा सकता है. पिछले साल डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम को धाकड़ शुरूआत दिलाई थी. 9 मैच खेले, उनके बल्ले से 330 रन निकले. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले. हालांकि केएल राहुल को भी आईपीएल में अभी तक सिर्फ ओपनिंग करते हुए देखा गया है ऐसे में मैनेजमेंट की माथापच्ची बढ़ने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वाड यहां देखें : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप
Tagged:
Delhi Capitals kl rahul Faf Du Plessis Jake Fraser McGurk IPL 2025