बल्लेबाजों से सजी IPL की खूंखार प्लेइंग-XI, जिसने ठोके सबसे ज्यादा रन, कोहली का नाम नहीं, भुवी-अक्षर को मिली जगह
Published - 16 Mar 2025, 09:18 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू होने वाला है। अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम किए हैं। विराट कोहली आईपीएल में 8004 रन जड़ चुके हैं। जिसमें किंग कोहली ने 8 शतक भी लगाए हैं। लेकिन फिर भी आईपीएल के खूंखार बल्लेबाजों की एक प्लेइंग-11 तैयार की गई, जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल नहीं है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार को भी जगह मिली है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ही लिस्ट से गायब है। किस प्लेइंग-11 में विराट को नहीं मिली जगह? किन दिग्गजों को किया गया शामिल? जानिए....
Virat Kohli को प्लेइंग-11 में क्यों नहीं मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग के 17 तक सीजन तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम खूंखार बल्लेबाजों की प्लेइंग-11 में शामिल न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। लेकिन ऐसा हुआ है, इसका कारण है कि विराट कोहली ने आईपीएल में जो रन बनाए हैं, वो ओवरऑल रन हैं। लेकिन यहां पर जिस प्लेइंग-11 की बात हो रही है, उसमें एक से ग्यारह तक अलग-अलग बैटिंग पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन की बात की जा रही है। इसलिए भारतीय दिग्गज विराट कोहली को इसमे जगह नहीं मिली है। सिर्फ विराट ही नहीं, इस प्लेइंग-11 में जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी स्थान नहीं मिला है।
रोहित और धोनी को मिली जगह
आईपीएल में एक से 11 तक की पोजिशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस प्लेइंग-11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। शिखर धवन के नाम 6362 रन है, जबकि डेविड वॉर्नर ने 5910 रन बनाए हैं। फर्स्ट डाउन यानी कि तीसरे नंबर पर मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 4934 रन बनाए हैं। फिर नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस पोजिशन पर 2392 रन बनाए हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर की बात करें, तो एमएस धोनी ने नंबर 5 पर 1955 रन और छठे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी काइरन पोलार्ड रहे हैं। उनके नाम 1372 रन हैं। हालांकि इस ग्यारह में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम ना देखना चौंका देने वाला है.
अक्षर और हरभजन को मिली जगह
इसके बाद नंबर 7 पर 862 रन के साथ अक्षर पटेल को जगह मिली है। फिर नंबर 8 पर 406 रन के साथ हरभजन सिंह का नाम है। फिर लोअर ऑर्डर में नंबर-9 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार है, जिन्होंने 218 रन बनाए हैं। फिर 10वें नंबर पर सबसे ज्यादा 86 रन प्रवीण कुमार और 11वें नंबर पर 31 रन के साथ संदीप शर्मा हैं। भले ही इस प्लेइंग-11 में विराट (Virat Kohli) का नाम न हो, लेकिन आईपीएल के तमाम रिकॉर्ड में खिलाड़ी का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- अफ़ग़ानिस्तान को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल समेत 5 IPL सितारों को मौका
Tagged:
IPL 2025 Virat Kohli Latest ipl Virat Kohli