इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे पैसे वाली लीग है. भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट में प्लेयर्स को नीलामी में खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाती है. जिसके बाद रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है. वहीं कई बार देखा चुका है कि खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी से अधिक पैसा मिलने पर पाला बदल लेते हैं. लेकिन, हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. जिन्होंने कभी भी किसी भी कीमत पर अपनी फ्रेंचाइजी नहीं बदली. जबकि दो खिलाड़ी तो पिछले 17 सालों एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. विराट कोहली
विराट कोहली टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने IPL में काफी शौहरत कमाई है. उन्होंने साल 2008 में इसी टीम के साथ शुरूआत की थी. करीब 17 पूरे होने गए हैं. कोहली आज भी इस फ्रेंचाइजी खेल रहे हैं. अगर वह नीलामी में उतरते हैं तो कोहली को IPL में कई गुना बढ़कर पैसे मिल सकते हैं.
लेकिन, विराट अपनी इस टीम के प्रति काफी वफादार है. वह कभी इस टीम को नहीं छोड़ना चाहते हैं. बता दें कि विराट ने 2013 में आरसीबी के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में पदभार संभाला था, ने 140 मैचों में उनकी कप्तानी की, जिसमें से 66 में उन्हें जीत मिली और 70 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
2. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल होते हैं. रोहित की शुरूआत आईपीएल में साल 2008 में हुई. उन्होंने आईपीएल डेब्यू डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला. उसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम में एंट्री हुई. उनके नेतृत्व में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है.
वहीं साल 2024 में रोहित शर्मा से कप्तानी छिन ली गई. हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया गया. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित ट्रैड विंडो के तहत किसी दूसरी फ्रेंचाइजी का हाथ थाम सकते हैं लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया और मुंबई के साथ ही बने रहे. IPL 2025 में उन्हें रिटेन किए जाने की 100 फीसद उम्मीद की जा रही है.
3. एमएस धोनी
इस लिस्ट में तीसरा और आखरी नाम महेंद्र सिंह धोनी का है.IPL के पहले सीजन की नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने धोनी को 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. नीलामी में वह सबसे महंगे खिलाड़ी थे. वह आगे चलकर इस टीम के लिए लकी साबित हुए. धोनी ने चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जीताया. वह आईपीएल में रोहित के बाद ऐसा करने वाले दूसरे कप्तान है.
धोनी को इस फ्रेंचाइजी के लिए 17 सालों से जुड़े हुए हैं. बता दें कि माही IPL के करियर की शुरूआत इसी टीम से हुई और अपने आईपीएल करियर का अंत भी इसी टीम के साथ करेंगे. धोनी ने CSK के लिए 264 खेले हैं. जिसमें उन्होंने 39.13 की औसत से 5243 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: RCB के इस फ्लॉप खिलाड़ी को लोग बुलाते है गुड़गांव का गिलक्रिस्ट, नाम जानकर माथा पीट लेंगे आप