"फैंस को हमारे जीतने की उम्मीद नहीं है", T20 वर्ल्डकप से पहले यह क्या बोल गए कप्तान, वायरल हुआ अनोखा बयान
Published - 15 Oct 2022, 03:12 PM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला जाना है। इसके लिए ज्यादातर सभी टीमो की तैयारिया पूरी हो गई है। क्रिकेट का महाकुंभ यानि विश्व कप के 28 दिनो में 45 मुकाबले खेले जाने है। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा और वहीं चैम्पियन टीम का फैसला होगा।
इन सब के बीच साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने एक बड़ा बयान दे दिया है। बता दे कि पिछले कुछ समय से उनकी कप्तानी के साथ-साथ टीम का प्रदर्शन भी खासा अच्छा नहीं रहा है। जिस कारण से टीम में निराशा का महौल है। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा-
साउथ अफ्रीकी कप्तान ने दिया बड़ा बयान
विश्व कप से पहले ही साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में। हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। हम वर्ल्ड कप शुरू होने का इंतजार कर रहे है।’ इसी के साथ उनके चेहरे पर उदासी देखी जा सकती है। वहीं टीम के खिलाड़ियो ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन सीरीज जीतने मे नाकाम साबित रही।
सकारात्मक है टीम का माहौल
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.’ कप्तान ने कहा, ‘मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है.’ वहीं उनके इस बयान के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है की टीम इस समय काफी साकारात्मक महसूस कर रही है।
हम से नहीं हैं ज्यादा उम्मीदें
बता दे कि दक्षिण अफ्रीका ने कभी भी कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है और कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को मानना है कि इस महाकुंभ में किसी को टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है। ऐसे में हम पर दबाव कम होगा। उन्होंने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे. इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठाएंगे।’ वही टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रॉोरियस चोट के चलते भारतीय दौरे से बाहर हो गए थे लेकिन अब वो विश्व कप के लिए पूरी तरीके से फिट है और ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुके है।