इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 36 साल का खिलाड़ी बना कप्तान, ओपनर उपकप्तान

Published - 04 Jul 2025, 04:03 PM | Updated - 04 Jul 2025, 04:06 PM

IND Vs ENG

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम कप्तान शुभमन गिल की शानदार 269 रन की पारी की बदौलत ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। भारत ने अपनी पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (87), रवींद्र जडेजा (89), वाशिंगटन सुदंर (42) और कप्तान शुभमन गिल (269) की धमाकेदार पारियों की मदद से 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड (IND vs ENG) ने अपनी पहली पारी में 77/3 रन बना चुका है।

भारत मैच के तीसरे जल्द से जल्द इंग्लिश पारी को सस्ते में समेटना चाहेगा और एक बड़ी बढ़त अपने खाते में डालने की उम्मीद में मैदान पर उतरेगा। जबकि इसी बीच इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस सीरीज में 36 साल के धाकड़ बल्लेबाज को कमान सौंपी गई है तो सलामी बल्लेबाज को चयनकर्ताओं ने उप कप्तान बनाया है।

IND vs ENG: 16 जुलाई से शुरू होगी सीरीज

एक तरफ भारत की पुरुष टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है तो 16 जुलाई से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। टीम इंडिया इस दौरे पर कुल 3 वनडे मैच खेलेगी, जिसका पहला मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा।

दूसरे मुकाबले की मेजबानी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन करेगा, जबकि 22 जुलाई 2025 को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट में भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें आपस में भिड़ेंगी। बता दें कि इस सीरीज (IND vs ENG) से पहले दोनों देशों के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों में भारत विजयी रहा है।

36 साल की खिलाड़ी बनीं कप्तान

भारतीय महिला टीम (IND vs ENG) की मुख्य चयनकर्ता ने इंग्लिश सरजमीं पर वनडे सीरीज जिताने की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के कंधों पर सौंपी है। हरमनप्रीत काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रही हैं और उनके अंडर भारतीय टीम ने कई रोमांचक मैचों में जीत दर्ज की है। अब एक बार फिर भारतीय फैंस 36 वर्षींय भारतीय कप्तान की अगुवाई में वनडे सीरीज जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।

महिला टीम की प्रारंभिक बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है जिनपर इंग्लिश कंडीशन में भारत को तेज और सुरक्षित शुरुआत दिलाने की अहम जिम्मेदारी होगी। बता दें कि मंधाना इस समय काफी कमाल की फॉर्म में चल रही हैं, जिसके बाद उनसे वनडे में सीरीज (IND vs ENG) में शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ गईं हैं।

टीम इंडिया का फुल स्क्वाड:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे

भारतीय महिला टीम बनाम इंग्लैंड महिला टीम वनडे शेड्यूल

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला वनडे16 जुलाई 2025, बुधवारशाम 5:30 बजे
द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन
दूसरा वनडे19 जुलाई 2025, शनिवारदोपहर 3:30 बजे
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे22 जुलाई 2025, मंगलवारशाम 5:30 बजे
रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

करियर में 22 हजार रन बनाने के बावजूद टेस्ट शतक नहीं जड़ पाया ये भारतीय बल्लेबाज, नाम से ही कांपता है पाकिस्तान

Tagged:

team india Ind vs Eng harmanpreet kaur smriti mandhana
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर