WTC FINAL के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलेगी 20 दिन की छुट्टी, ब्रिटेन में घूमते-फिरते आएंगे नजर
Published - 09 Jun 2021, 06:44 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 3 जून को इंग्लैंड पहुंच गई थी और वह फिलहाल साउथेम्पटन के एक होटल में हैं। भारत को इस इंग्लैंड दौरे पर पहले 18-22 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और फिर इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मगर इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा तौहफा दिया है। तीन महीने लंबे इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को 20 दिन की छुट्टी मिलेगी, जिसमें वह ब्रिटेन में घूम-फिर सकेंगे।
Team India को मिलेगी 20 दिन की छुट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) तीन महीने के लंबे इंग्लैंड दौरे पर है। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद एक महीने से भी ज्यादा समय के बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। अब टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य के हवाले से एएनआई ने लिखा है कि खिलाड़ियों के लिए यह एक तरह से जरूरी ब्रेक होगा। अधिकारी ने कहा,
‘टीम के सदस्य 24 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के बाद ब्रेक पर जाएंगे। फिर वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए 14 जुलाई को साथ आएंगे। यह सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है।’
खिलाड़ियों को है आराम की जरूरत
Team India के खिलाड़ियों को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड सीरीज तक बायो बबल में ही रहना होगा। इसके बाद आईपीएल 2021 के सेकेंड हाफ में भी खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे और फिर टी20 विश्व कप में भी यही होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को ब्रेक की जरुरत है। बीसीसीआई जो 20 दिन की छुट्टी भारतीय खिलाड़ियों को देने वाला है, उसमें वह ब्रिटेन में कहीं भी घूम सकेंगे। सूत्र के अनुसार,
"देखिए, सीधी सी बात है। लड़कों को स्विच ऑफ होने और आराम करने की जरूरत है। लेकिन हम कोविड-19 को भी भूला नहीं सकते जो अभी पूरी तरह से गया नहीं है। इसलिए ट्रेवल प्लान इस तरह से बनाया जाएगा कि खिलाड़ी और उनका परिवार ब्रेक के दौरान यूके में कहीं फंस न जाएं। सोचिए किसी दूसरे देश में जाएं और वहां अचानक से मामले बढ़ने पर ट्रेवल बैन हो जाए। आप नहीं चाहते कि खिलाड़ी या उनका परिवार फंसे। इसलिए हम यूके की जगहों के बारे में ही देख रहे हैं।"
18 से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में साउथेम्पटन के एक होटल में क्वारेंटीन में है और 12 जून से खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम, इंग्लैंड के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने सर्वश्रेष्ठ के प्रदर्शन के साथ उतरना चाहेंगी और ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।