Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने 54 की औसत और 82 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया। लेकिन यहां हम कोहली के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करेंगे जिसमें उन्होंने तिहरा शतक लगाकर तहलका मचा दिया। ऐसे में आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं
Kohli ने रणजी में मचाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/JbGgLUP79LtP16wLCdcN.jpg)
आपको बता दें कि हम यहां जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे हैं वो टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नहीं बल्कि मिजोरम के तरुवर कोहली हैं जिन्होंने अपने बल्ले से 307 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक ठोककर 307 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी इतनी शानदार थी कि गेंदबाज उन्हें आउट भी नहीं कर पाए। इससे समझा जा सकता है कि तरुवर कोहली ने कितनी शानदार बल्लेबाजी की।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7d464c9a-14d.png)
तरुवर कोहली ने 307 रन बनाकर चौंकाया
तरुवर कोहली (Kohli) तीसरे नंबर पर उतरे और 408 गेंदों का सामना करते हुए 408 रनों की स्क्रिप्ट लिखी। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके देखने को मिले। उनकी बदौलत मिजोरम ने 620 रन बनाए। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। क्योंकि मिजोरम के गेंदबाज दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश के 10 विकेट नहीं ले पाए। लेकिन इस मैच में तरुवर ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
ऐसा रहा है कोहली का घरेलू क्रिकेट करियर
अगर घरेलू क्रिकेट में तरुवर कोहली (Kohli) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 फर्स्ट क्लास, 72 लिस्ट ए और 57 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: कुल 4573, 1913 और 1057 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 17 शतक लगाए हैं। 14 शतक फर्स्ट क्लास में आए, जबकि 3 लिस्ट ए में। टी20 में उनका कोई शतक देखने को नहीं मिला। उन्होंने इस फॉर्मेट में सिर्फ 90 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : संन्यास ले या ना ले, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी ODI नहीं खेल पायेंगे ये 2 खिलाड़ी