विराट कोहली की BBL में हुई सप्राइज़ एंट्री! सिडनी सिक्सर ने किया बड़ा खुलासा

Published - 01 Apr 2025, 01:43 PM | Updated - 01 Apr 2025, 03:03 PM

virat kohli (31)

पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर प्रशंसकों के बीच काफी चर्चा हो रही है। कयास लगाए जा रहे थे कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रेंचाईजी सिडनी सिक्सर्स ने किंग कोहली के उनकी टीम में शामिल होने की जानकारी दी है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं क्या है पूरा मामला…

विराट कोहली की BBL में हुई सप्राइज़ एंट्री!

virat kohli (28)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच किंग कोहलों को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हो। दरअसल, मंगलवार को बिग बैश लीग की फ्रेंचाईजी सिडनी सिकसर्स ने विराट कोहली के हवाले से एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, “अगले दो सीजन के लिए विराट कोहली अब आधिकारिक तौर पर ‘सिक्सर’ हो गए हैं।”

सिडनी सिक्सर्स ने शेयर किया पोस्ट

सिडनी सिक्सर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर के साथ यह तस्वीर साझा किया है। इसमें यह भी लिखा है कि उन्होंने दो साल तक बिग बैश लीग में फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का फैसला किया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही सिडनी सिक्सर्स ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि इसके जरिए वे फैन्स को अप्रैल फूल बनाना चाहते थे। फैंस के साथ प्रैंक करने के लिए उन्होंने ऐसा किया।

BCCI ने किया इनकार

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी किसी बाहरी टी20 लीग का हिस्सा बनना चाहता है तो उसे भारत में हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा करनी होगी। इसी के साथ बताते हुए चले कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दो मैच की दो पारियों में 90 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 59 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में वह 31 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की तो निकली लॉटरी, सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सीधे लेंगे A+ कैटेगरी, तो ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर

यह भी पढ़ें: RCB vs GT: बेंगलुरू-गुजरात के बीच 2 अप्रैल को भिड़ंत, हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी, जानिए कौन मार सकता है बाजी

Tagged:

Virat Kohli BBL IPL 2025