श्रेयस अय्यर की तो निकली लॉटरी, सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सीधे लेंगे A+ कैटेगरी, तो ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर

Published - 01 Apr 2025, 12:33 PM

shreyas iyer will be in grade a (1)

भारतीय क्रिकेट टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) एक बार फिर से अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। खिलाड़ी को अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर वापसी कर ली है। तो अब बीसीसीआई भी खिलाड़ी को बड़ा ईनाम देने लिए लगभग तैयार है। श्रेयस की एंट्री एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होनी पक्की है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी पिछले दर्जे की कैटेगरी में नहीं, बल्कि सीधे बीसीसीआई की सबसे ज्यादा कीमत वाली ए प्लस कैटेगरी में जगह मिलेगी। साथ ही इस कैटगेरी से दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया जाएगा।

श्रेयस की लगी लॉटरी, सीधे मिलेंगे 7 करोड़!

shreyas iyer will be in grade a

मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वो टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाड़ी को बीसीसीआई ने पिछले एनुअल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अनुशासनहीनता की बात कहकर बाहर कर दिया था। लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करके वापसी की और टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। अब दावा किया जा रहा है कि खिलाडी़ को सेंट्रल कॉन्टैंक्ट में वापसी मिलेगी, वो भी बीसीसीआई की सबसे ज्यादा कीमत वाली लिस्ट हैं। बता दें, बीसीसीआई खिलाड़ियों को चार कैटेगरी में सैलेरी देती है। जिसमें ए प्लस कैटेगरी में 7 करोड़, ए कैटेगरी में 5 करोड, बी कैटेगरी में 3 करोड़ और सी कैटगरी में एक करोड़ की कीमत मिलती है।

क्या श्रेयस की हो सकती है कॉन्ट्रैक्ट में वापसी

बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिलने को लेकर एक नियम बनाया गया है। जिसके मुताबिक, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है जो प्रति कैलेंडर साल में कम से कम 3 टेस्ट या 8 ओडीआई या फिर 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हों। श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) ने टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद अब 8 वनडे मैच खेल लिए हैं। वो इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों का हिस्सा थे।

इन दो खिलाड़ियों का डिमोशन भी कन्फर्म!

श्रेयस अय्यर (Shreays Iyer) को ए प्लस कैटेगरी में जगह मिलने की बात कही जा रही है, तो कई रिपोर्ट्स का दावा ये भी है कि इसी कैटेगरी के दो खिलाड़ियों डिमोशन भी मिलेगा। इस कैटेगरी में सिर्फ 4 खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा हैं। जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक कैटेगरी कम करके ए में जगह मिल सकती हैं। इसका कारण बताया जा रहा है कि रोहित और विराट ने टी-20 से रिटायरमेंट ले ली है और रोहित शर्मा के टेस्ट फॉर्मेट खेलने पर लगातार संशय बना हुआ है। हालांकि, खिलाड़ियों को लेकर मौजूदा समय तक बीसीसीआई की ओर से कोई बात नहीं कही गई है। लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि बोर्ड ऐसा कर सकती है।

देखें ट्वीट-

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को 1-2 नहीं, बल्कि 6-6 होनहार खिलाड़ी सौंप चुकी है ये IPL फ्रेंचाइजी, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर रहे हैं राज

Tagged:

BCCI Central Contract team india bcci shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.