टीम इंडिया को 1-2 नहीं, बल्कि 6-6 होनहार खिलाड़ी सौंप चुकी है ये IPL फ्रेंचाइजी, इंटरनेशनल क्रिकेट में कर रहे हैं राज

Published - 01 Apr 2025, 12:07 PM

mumbai players who play for team india (1)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर सीजन में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होती हैं, लेकिन लीग में एक ऐसी फ्रैंचाइजी भी है, जो देशभर के खिलाड़ियों को खोजकर निकालती हैं। वो आईपीएल में टीम के लिए परफॉर्म करते हैं और फिर अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में जगह भी बनाते हैं। फ्रैंचाइजी अभी तक एक या दो नहीं, बल्कि 6 खिलाड़ियों को टीम में मौका देकर चर्चा में ला चुकी है। जिसके बाद खिलाड़ियों को टीम इंडिया में भी खेलने का मौका मिला है। फ्रैंचाइजी के तलाशे हुए खिलाड़ियों ने ऐसी धाक जमाई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देता है।

ये फ्रैंचाइजी टीम इंडिया को दे चुकी है धाकड़ खिलाड़ी

आईपीएल ऑक्शन में तमाम फ्रैंचाइजियों की नजर टीम इंडिया के साथ ही अन्य विदेशी टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों पर रहती है, लेकिन आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस को एक मात्र ऐसी फ्रैंचाइजी कहा जा सकता है, जो पूरे साल तमाम लेवल पर खेल रहे खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और लय पर नजर रखती है। एमआई स्काउटिंग टीम साल भर प्लेयर्स की परफॉर्मेंस पर नजर रखती है। अगर उन्हें कोचिंग की जरुरत होती है, तो खिलाड़ियों को अलग-अलग कोचों के मदद भी दी जाती है। साथ ही फ्रैंचाइजी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए भी भेजती है। जिसका नतीजा है कि हर साल एमआई टीम से मैच विनर खिलाड़ी निकलते और टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाते हैं।

इन खिलाड़ियों ने पहले MI के लिए खेला, फिर बनाई भारतीय टीम में जगह

mumbai players who play for team india

मुंबई इंडियंस ने एक या दो नहीं, बल्कि 6 होनहार खिलाड़ी भारतीय टीम को दिए हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर है। मौजूदा समय में बुमराह दुनिया के सबसे डेंजरेस बॉलर्स में से एक हैं। बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल (IPL) में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। फिर साल 2016 और 2017 के सीजन में उन्हें न सिर्फ आईपीएल में धमाल मचाया, बल्कि इस दौरान ही टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में भी डेब्यू कर लिया। इसी कड़ी में पांड्या ब्रदर्स का नाम भी शामिल है। जिसमें हार्दिक ने साल 2015 में और क्रृणाल ने साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था। दोनों खिलाड़ियों ने पहले मुंबई में फैंस को अपनी मुरीद बनाया और फिर टीम इंडिया में अपनी एंट्री की।

इसी क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी शामिल हैं। हालांकि, मौजूदा समय में ईशान सनराइजर्स् हैदराबाद का हिस्सा हैं, लेकिन टीम इंडिया में खिलाड़ी का सेलेक्शन आईपीएल में मुंबई के खिलाफ खेलने के बाद हुआ था। टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। सूर्या इस समय टीम इंडिया के लिए टी-20 कप्तान बने हुए हैं। लेकिन उन्हें भी टीम में जगह मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मिली है। इस समय मुंबई इंडियंस के लिए पिछले दो सीजन में खास प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा पर है। तिलक को भी आईपीएल (IPL) में मुंबई के निराशाजनक सीजन में परफॉर्म करने का फल मिला। उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर प्लेयर कहा जा रहा है और वो टी-20 टीम के नियमित खिलाड़ी भी हैं।

ये भी पढ़ें- एक नंबर का पनौती है ये भारतीय खिलाड़ी, 7-7 IPL फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने के बावजूद कभी नहीं बना पाया टीम को चैंपियन

Tagged:

Tilak Verma hardik pandya ipl Mumbai Indians
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.