एक नंबर का पनौती है ये भारतीय खिलाड़ी, 7-7 IPL फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने के बावजूद कभी नहीं बना पाया टीम को चैंपियन
Published - 01 Apr 2025, 09:17 AM

Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL) में रोमांचक मैचों का सिलसिला जारी है। लीग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। तो कई सीनियर खिलाड़ी परफॉर्मेंस ने करने को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फैंस फ्रैंचाइजी के लिए पनौती कह रहे हैं। खिलाड़ी की शुरुआत से खेल रहा है, लेकिन आज तक 7 फ्रैंचाइजियों में हिस्सेदारी निभाने के बाद भी उसे आईपीएल चैंपियन का टैग हासिल नहीं हुआ है। वो कभी भी अपने प्रदर्शन से टीम को जीत नहीं दिला सका है।
पहले सीजन से IPL खेल रहा खिलाड़ी, लेकिन नहीं बना चैंपियन
आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। उस पहले सीजन से लेकर अब तक खेले गए 18 सीजन तक कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही खेलना जारी रख सके हैं। ज्यादातर ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। लेकिन खेलना जारी रखने वाले खिलाड़ियों में गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम भी शामिल है। ईशांत शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन खिलाड़ी अब तक 18 सीजन खेलने के बाद भी आईपीएल में चैंपियन का टैग नहीं मिला है। वो किसी भी फ्रैंचाइजी को चैंपियन नहीं बना सके हैं। खिलाड़ी के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने 111 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किए हैं, फिर भी टीम को कभी भी चैंपियन नहीं बना सके हैं।
ईशांत शर्मा रहे इन 7 फ्रैंचाइजियों को हिस्सा
ईशांत शर्मा के आईपीएल (IPL) करियर के सफर के बारे में बात करें, तो वो कुल 7 टीमों के साथ मैदान पर उतर चुके हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि उन्होंने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत साल 2008 से की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिलाड़ी को 3.80 करोड़ के साथ अपने साथ जोड़ा था। वो तीन सीजन तक केकेआर के साथ रहे, जहां पर उन्होंने आईपीएल 2008-11 तक टीम के लिए 25 विकेट निकाले। फिर साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स ने खिलाड़ी को 2.70 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। वो टीम के साथ एक साल रहे और उन्होंने 11 विकेट झटके। इसके बाद ईशांत को सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2013 में 206 करोड़ में अपनी स्क्वॉड में जगह दी। खिलाडी़ दो साल टीम का हिस्सा रहे, लेकिन इस दौरान दोनों सीजन में मिलाकर खिलाडी़ ने कुल 4 विकेट ही अपने नाम किए थे।
जिसके बाद ऑरेंस आर्मी ने उन्हें ड्रॉप कर दिया और साल 2016 आईपीएल (IPL) में उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ खेलने का मौका मिला। जहां पर खिलाड़ी को टीम ने 3.8 करोड़ में खरीदा, लेकिन वो टीम के लिए सिर्फ 3 विकेट अपने नाम कर सके थे। इसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 2017 में 2 करोड़ में जुड़े थे। इसके बाद वो साल 2019 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे। जहां पर खिलाड़ी ने कुल 34 विकेट लिए। अब इस आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं।
गुजरात के खिलाफ एक मैच में मिला मौका
आईपीएल 2025 (IPL) में गुजरात टाइटंस ने खिलाड़ी को 75 लाख की कीमत के साथ खरीदा है। लेकिन ईशांत को दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली। जहां पर उन्होंने दो ओवर में 8.5 की इकोनॉमी से 17 रन खर्चे। लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं दिला सके। ईशांत शर्मा को गुजरात की प्लेइंग-11 में मौके मिलता कठिन दिख रहा है।
Tagged:
Gujrat Titans ipl IPL 2025 ishant sharma