RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी में स्टेडियम में कोई मुकाबला खेलने वाली है। दो अप्रैल बुधवार को आरसीबी का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर नेट्स में पसीना बहा रही है। इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी (RCB vs GT) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी भी एमआई को हराकर जीत का अकाउंट खोल चुकी है। मगर इस दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
आरसीबी का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) का आमना-सामना पांच बार हुआ है, जिसमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है। इस दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए पांच में से तीन बार आरसीबी विजयी रही है तो दो बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है। आईपीएल 2024 में यह दोनों दो बार आमने-सामने आई थीं, जिसमें दो बार आरसीबी (RCB vs GT) के सिर जीत का सेहरा सजा था। पहली बार अहमदाबाद में आरसीबी ने एकतरफा तरीके से जीटी के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी, तो दूसरी बार एम चिन्नास्वामी में जीटी को आरसीबी ने 4 विकेट से धो दिया था। मगर अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम जीतने में सफल रहती है और किस टीम को हार नसीब होती है।
शीर्ष स्थान पर आरसीबी काबिज
रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी (RCB vs GT) का प्रदर्शन बेहद जबरदस्त रहा है। इस टीम ने पहले मैच में गत विजेता केकेआर को उसी के गढ़ में चित कर दिया था और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के किला कहे जाने वाले चेपॉक में आरसीबी ने 50 रन की बड़ी जीत हासिल करके सभी को चौंका दिया था। दो मैचों में दो जीत के साथ फिलहाल आरसीबी पहले स्थान पर काबिज है, तो वहीं, दूसरी तरफ दो मैच में एक जीत और एक हार के साथ गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) चौथे स्थान पर बनी हुई है। पहले मैच में गुजरात (RCB vs GT) को पंजाब किंग्स के हाथों 11 रन की हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए एमआई को रोमांचक मैच में 36 रन से हरा दिया था।