GT Playing XI: RCB के खिलाफ गुजरात की इलेवन फिक्स! हराने के लिए गिल ने विराट के 2 जिगरी दोस्त को दी एंट्री
Published - 01 Apr 2025, 11:32 AM

Table of Contents
GT Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घर यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने वाले हैं। 2 अप्रैल (बुधवार) को आरसीबी का सामना गुजरात टाइटंस के साथ होगा, जिसने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस हो हराया था। वहीं, रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में हराया था, जिसके बाद यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा सकती है। मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (GT Playing XI) क्या हो सकती है।
ईशांत शर्मा की एंट्री
गुजरात टाइटंस (GT Playing XI) के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच आशीष नेहरा आरसीबी के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते दिखाई दें। दरअसल, उम्मीद की जा रही है कि आरसीबी के खिलाफ जीटी विराट कोहली के बचपन के दोस्त और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका दे सकती है। इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहद कमाल का प्रदर्शन किया था और दो ओवर में महज 17 रन खर्च किए थे। ईशांत शर्मा के हालिया प्रदर्शन और फॉर्म को मद्देनजर उन्हें आरसीबी के खिलाफ भी खेलने का मौका मिल सकता है। ईशांत बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं।
बल्लेबाजी में नहीं होगा बदलाव
जिस प्लेइंग इलेवन के साथ गुजरात टाइटंस (GT Playing XI) ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी, वहीं, प्लेइंग इलेवन आरसीबी के विरुद्ध भी मैदान पर उतर सकती है। जीटी के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की उम्मीद बेहद कम दिखाई दे रही है क्योंकि इसी बल्लेबाजी क्रम ने पहले पंजाब किंग्स और फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था और यह बैटिंग लाइनअप आरसीबी के घरेलू मैदान पर और भी खतरनाक साबित हो सकती है, जहां पर ग्राउंड छोटा होने के साथ-साथ गेंद बल्ले पर भी काफी अच्छा आता है, जिसका फायदा जीटी के बल्लेबाज उठा सकते हैं।
पहली बार आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे सिराज
गुजरात टाइटंस (GT Playing XI) के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहली बार अपनी पुरानी टीम आरसीबी के विरुद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। यह पल सिराज के लिए भी काफी भावनात्मक हो सकता है क्योंकि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए करीब सात साल तक मैदान पर गेंदबाजी की है और अपनी गेंदबाजी से आरसीबी को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है।
मगर अब वह गेंद हाथ में आरसीबी को जिताने के लिए नहीं बल्कि उसी आरसीबी को हराने के लिए लेंगे, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी में किस प्रकार का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं। आपको बता दें कि सिराज विराट के बेहद करीब हैं और उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर- ईशांत शर्मा
ये भी पढ़ें- VIDEO: पिता हार्दिक पांड्या की तरह टैलेंटेड निकला बेटा, उड़ा-उड़ा कर मारा छक्का-चौका, खेलते देख नताशा के उड़े होश
ये भी पढ़ें- एक नंबर का पनौती है ये भारतीय खिलाड़ी, 7-7 IPL फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने के बावजूद कभी नहीं बना पाया टीम को चैंपियन
Tagged:
Mohammed Siraj ishant sharma GT Playing XI RCB vs GT IPL 2025