SRH ने अपने ही घर में IPL 2025 खेलने से किया इनकार, BCCI से की धमकी और ब्लैकमेलिंग की शिकायत

Published - 01 Apr 2025, 09:13 AM

IPL 2025 में चल रही है धांधलेबाजी? सनराइजर्स हैदराबाद ने किया पर्दाफाश , BCCI को पत्र लिखकर दर्ज करा...
IPL 2025 में चल रही है धांधलेबाजी? सनराइजर्स हैदराबाद ने किया पर्दाफाश , BCCI को पत्र लिखकर दर्ज कराई शिकायत Photograph: (Google Images)

SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभी तक चारू रूप से आगे बढ़ रहा है. दूर्नामेंट के 2 दर्जन मुकाबले खेले जा चुके हैं. कहीं से भी किसी तरह की खबरे सामने नहीं आई. लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपना चौथा मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 3 अप्रैल को खेलेगी. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी चौका देने वाली खबर सामने आई है. हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में चल रही धांधलेबाजी का पर्दाफाश किया है. इतना ही नहीं गंभीर मामले पर पत्र बीसीसीआई को को भी रूबरू कराया और मदद की गुहार लगाई है. आइए आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला ?

SRH ने हैदराबाद में टिकटों की कालाबाजारी के लगाए आरोप

SRH ने हैदराबाद में टिकटों की कालाबाजारी के लगाए आरोप
SRH ने हैदराबाद में टिकटों की कालाबाजारी के लगाए आरोप Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) आमने-सामने हैं. दोनों में मतभेद की खबरे सामने आई हैं. जिसकी वजह यह है कि हैदराबाद में आईपीएल 2025 के टिकटो की कालाबाजारी यानी ब्लैकमेल कर रहे हैं. हैदराबाद की टीम ने इसके पीछे HCA का हाथ बताया है. जिसके बादज हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट जगन मोहन राव निशाने पर आ गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर टिकट ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं.

टिकट की मांग को लेकर गरमाया मुद्दा

दरअसल, HCA प्रेसिडेंट जगन मोहन राव ने SRH से हर होम मैच के लिए 3900 टिकट्स (कुल टिकट्स का 10%) मांगे थे.उनकी इस बात को फ्रेचाइजी द्वारा स्वीकर भी कर लिया गया. लेकिन, राव ने 20 टिकट्स के लिए बदलने की मांग की. वह 20 टिकट किसी दूसरे बॉक्स के चाहते थे. मगर, इस बार हैदराबाद ने उनकी इस मांग ठुकरा दिया.

हैदराबाद ने की शिकायत

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट जगन मोहन राव हैदराबाद ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने राव पर धमकी और स्टॉव के साथ गलत व्यवाहर करने के आरोप लगाए हैं, हैदराबाद ने जिसकी लिखित में शिकायत भी की और बताया,

HCA प्रेसिडेंट जगन मोहन राव धमकी, जबरदस्ती और ब्लैकमेल का सहारा ले रहे हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले ही राव ने हमारे स्टाफ को धमकाया, जिसके बाद डर के मारे हमारी टीम ने उन्हें एक मेल लिखकर इसकी शिकायत की.’

SRH ने राजवी गांधी इंटरनेशनल मैदान छोड़ने की कही बात

बता दें कि यह मामला सुधरने की वजाए काफी पेचीदा हो चुका है. क्योंकि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने हैदराबाद से बाहर खेलने की मांग की है. वह अपने मैच होम ग्राउंड राजवी गांधी इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेलना नहीं चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SRH के मालिक सन ग्रुप ने HCA के एपेक्स काउंसिल मेंबर्स को ये मामला लिखित रूप से बताया. ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा कि बीसीसीसीआई इस मामले को कैसे सुलझाता है और बीसीसीआई और HCA इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस की तरह टीम इंडिया का भी बेड़ा गर्क कर देगा ये दिग्गज, अगर इंग्लैंड दौरे परले गए गंभीर, तो टेस्ट में हार पक्की

Tagged:

bcci IPL 2025 SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.