SA vs PAK: बाबर-शान की पारी पर भारी पड़ा बवूमा का शतक, रोहित का चेला भी चमका, अफ्रीका ने 10 विकेटों से पाकिस्तान को रौंदा,

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। 3 जनवरी से केप टाउन में खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज़ टीम ने दस विकेट से विजय परचम फहराया और श्रीलंका पर 2-0 से कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले ....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SA vs PAK

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। 3 जनवरी से केप टाउन में खेले गए दूसरे मुकाबले में प्रोटियाज़ टीम ने दस विकेट से विजय परचम फहराया और श्रीलंका पर 2-0 से कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेजबान टीम की पहली पारी 615 रनों पर ध्वस्त हो गई। जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 194 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से उसको फॉलोऑन मिला। दूसरी पारी 478 रनों पर सिमट जाने के बाद शान मसूद की अगुवाई वाली टीम ने 58 रनों का टारगेट सेट किया, जिसको अफ्रीका (SA vs PAK) ने 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। 

रायन रिकलटन के बल्ले ने मचाई तबाही 

Ryan  Rickelton

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) को रायन रिकलटन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और अपने टेस्ट करियर पहला दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उन्हें एडन मार्करम, टेम्बा बवूमा, काइल वेरेन और मार्को यानसन का साथ मिला। इन खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन साझेदारी कर उन्होंने अफ्रीका के स्कोर को 600 के पार पहुंचाने में मदद की। रायन रिकलटन ने एडन मार्करम और मार्को यानसन के साथ मिलकर क्रमशः 61 रन और 86 रन बनाए। गौरतलब है कि आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिकल्टन को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। 

जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक 

टेम्बा बवूमा और रायन रिकलटन ने चौथे विकेट के लिए 235 रनों की साझेदारी की, जबकि काइल वेरेन के मिलकर सलामी बल्लेबाज ने 148 रन बनाए। इन चार साझेदारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) ने 615 रनों का स्कोर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास और आगा सलमान ने तीन-तीन विकेट झटकी। जबकि मीर हमज़ा और खुर्रम शहजाद ने 2-2 विकेट निकाला। आमेर जमाल और कामरान गुलाम को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। 

फॉलोऑन बचाने में नाकाम रही पाकिस्तान टीम 

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे बाबर आजम का प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ला जमकर गरजा है। अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और धमाकेदार वापसी की। वहीं, दूसरे मुकाबले में भी वह शानदार लय में नजर आए। पहली पारी में वह 58 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। इस दौरान उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। कप्तान शान मसूद भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। 

जमकर बोला शान मसूद का बल्ला 

बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान टीम पहली पारी (SA vs PAK) में 194 रन बना पाई और फॉलोऑन बचाने से चूक गई। हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहे। कप्तान शान मसूद ने 251 गेंद में 17 चौकों की मदद से 145 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम के बल्ले से 81 रन निकले। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 205 रनों की साझेदारी हुई। मोहम्मद रिजवान ने 41 रन, आगा सलमान ने 48 रन और आमेर जमाल ने 34 रनों का योगदान दिया।

खुर्रम शहजाद 18 रन, कामरान गुलाम 28 रन, सऊद शकील 23 रन और मीर हमज़ा 16 रन बनाकर आउट हुए।  शान मसूद और बाबर आजम की तूफ़ानी पारी की मदद से पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में 478 रन बनाए और महज 58 रनों का टारगेट सेट किया। दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के 7.1 ओवर में यह टारगेट हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, अगले 4 महीनों के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी! चैंपियंस ट्रॉफी भी करेगा मिस

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का धमाका: 27 चौके, 18 छक्के, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोके 312 रन, रचा नया इतिहास

babar azam Temba Bavuma Ryan Rickelton Shan Masood