पाकिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका बनी WTC Final की पहली फाइनलिस्ट, 11 जून को लॉर्ड्स में इस टीम से खेलेगी मैच

साल 2025 में 11 जून को खेले जाने वाले WTC Final में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही है। ऑस्ट्रेलिया में जारी इस श्रृंखला में अब तक कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Final (3)

साल 2025 में 11 जून को खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही है। ऑस्ट्रेलिया में जारी इस श्रृंखला में अब तक कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला है। इस बीच तेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदकर डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) का टिकट अपने नाम कर लिया है। 

WTC Final की पहली फाइनलिस्ट बनी दक्षिण अफ्रीका 

south africa test team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन में पहला मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर तेम्बा बवूमा ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान टीम को न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पहली पारी 211 रनों पर सिमट गई। जवाब में प्रोटियाज़ टीम ने एडन मार्करम और कॉर्बिन बॉश के अर्धशतक की मदद से 301 रन बनाकर 90 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद पाकिस्तान की दूसरी पारी 237 रनों पर ध्वस्त हो गई, जिसकी वजह से वह 148 रनों का टारगेट सेट कर पाए। 

पाकिस्तान को चटाई धूल 

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 148 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका टीम ने 39.3 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 150 रन बनाकर हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, उसके हाथ दो विकेट से ऐतिहासिक जीत लगी। टेम्बा बावुमा की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए टिकट हासिल करने वाली पहली टीम है। श्रीलंका को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद अफ्रीका को फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी, जो उसको पाकिस्तान के खिलाफ मिल गई। बता दें कि प्रोटियाज़ टीम पहली बार WTC Final खेलेगी। 

रोमांचक रहा है सफर 

दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का सफर रोमांचक रहा है। भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो जाने के बाद टेम्बा बवूमा की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जिसके बाद उसको WTC Final की दौड़ से बाहर माना जा रहा था। लेकिन फिर वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज कर अफ्रीका ने धमाकेदार वापसी की। इसके बाद श्रीलंका को अपने घर पर मात देकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी दावेदार मजबूत कर ली। वहीं, अब क्रिकेट फैंस दूसरे फाइनलिस्ट के इंजतजर में है। 

कौन होगा दूसरा फाइनलिस्ट?

गौरतलब है कि दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में लड़ाई लड़ रही है। गाबा टेस्ट ड्रॉ हो जाने के बाद सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। इसके अलावा मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट भी ड्रॉ होता नजर आ रहा है। अगर ऐसा हो जाता है तो भारतीय टीम के लिए WTC Final में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि यदि सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो जाता है या कंगारू टीम इसको अपने नाम कर लेती और फिर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो वो फाइनल में चली जाएगी। वहीं, अगर सिडनी टेस्ट भारत जीत जाता है और SL vs AUS टेस्ट सीरीज पर श्रीलंका कब्जा कर लेती है तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का अपमान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की गिरी हुई हरकत, 19 वर्षीय खिलाड़ी को बताया 'किंग कोहली' का बाप

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ये 2 खूंखार खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी के लिए कुछ भी करने को हैं तैयार

PAK vs SA babar azam team india Temba Bavuma south africa cricket team WTC Final