श्रीलंका-पाकिस्तान के सहारे का मजबूर हुआ भारत, अगले 2 मैच गंवाकर भी कर सकता है WTC फाइनल में एंट्री, जानिए समीकरण

WTC Final: ब्रिसबेन में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका। मैच ड्रा होने के कारण श्रृंखला 1-1 से बराबर है। वहीं, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WTC Fnal

WTC Final: ब्रिसबेन में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मैच पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण कोई नतीजा नहीं निकल सका। मैच ड्रा होने के कारण श्रृंखला 1-1 से बराबर है। वहीं, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह बेहद मुश्किल हो गई है। अगर भारत को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच जीतने होंगे। लेकिन ऐसा नहीं होता है तो वे श्रीलंका और पाकिस्तान पर निर्भर हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के लिए WTC Final के लिए क्वालीफाई करने का समीकरण क्या है?

WTC Final में जगह बनाना भारत के लिए हुआ मुश्किल 

Team India

कुछ समय पहले तक भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनलिस्ट के रूप में देखा जा रहा था। बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मे देने के बाद उसने अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली थी। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों रोहित शर्मा एंड कंपनी को तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त का मुंह देखा पड़ा, जिसकी वजह से भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतना काफी जरूरी हो गया ही। इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच मैच जीतकर WTC Final के टिकट के लिए अपना दावा पेश कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें 

दक्षिण अफ्रीका अगर पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का एक मैच जीत लेता है तो वह फाइनल (WTC Final) में पहुंच जाएगा। हालांकि, इससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी। भारत के लिए फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवाने के लिए IND vs AUS टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच जीतना जरूरी हो गया है। यदि वो यह दोनों ही मैच गंवा देता है तो उसे पाकिस्तान और श्रीलंका पर निर्भर रहना पड़ेगा। दरअसल, ऐसे में टीम इंडिया को दुआ करनी होगी कि वह श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दे।

श्रीलंका बचा सकती है टीम इंडिया की लाज 

अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से AUS vs SL टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेता है तो भारतीय टीम को पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ेगा। ऐसे में उन्हें दुआ करनी होगी कि पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा दे। लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अपनी-अपनी टेस्ट सीरीज जीत लेते हैं तो भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की रेस से पत्ता कट जाएगा। हालांकि, इस समय कंगारू टीम पर भी इस दौड़ से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है। यदि टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दोनों मैच जीत जाती है और दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान को एक मैच में रौंदने में कामयाब होती है तो ऑस्ट्रेलिया टीम के फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें: "उसको लेकर शिकायतें हैं", मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करने पर भड़के रोहित शर्मा, खोल डाली पोल

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के इन 3 लम्हों के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे आर अश्विन, आज भी याद कर खड़े हो जाते हैं रोंगटे

Pakistan Cricket Team team india australia cricket team Sri Lanka Cricket team WTC Final