बारिश ने बिगाड़ा गाबा टेस्ट का खेल, टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, WTC Final से बाहर होने की आ गई नौबत

ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। शनिवार से गाबा में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने है। बारिश के चलते मैच के पहले दिन का खेल रद्द हो गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india  (3)

ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। शनिवार से गाबा में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट अपने नाम करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज के अंतिम तीन मैच अपने नाम करने होगी। लेकिन अब उसकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। तीसरे मैच का पहला दिन बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर IND vs AUS मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्या समीकरण बनेंगे?

बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन

Team India

14 दिसंबर से गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन बारिश ने पहले दिन के खेल का मजा खराब कर दिया है। पहले सेशन के कुछ ओवर डाले जाने के बाद बारिश ने भिड़ंत में रुकावट डाल दी। दो सत्रों के इंतजार के बाद पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। लेकिन मैच रुकने से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नेथन मैयकस्विनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोरबोर्ड को बिना किसी नुकसान के 28 तक पहुंचा दिया। 

भारत की बढ़ी मुश्किलें 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के अंतिम तीन मैच भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अहम है। ऐसे में अगर ब्रिस्बेन टेस्ट रद्द हो जाता है तो भारत की मुश्किलें कई गुना बढ़ जाएगी। दरअसल, टीम इंडिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी भी कीमत पर तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे। हालांकि, मैच रद्द होने के कारण फाइनल का टिकट पाने की उसकी उम्मीदें अन्य टीमों की जीत या हार पर निर्भर होंगी। क्योंकि इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास सिर्फ दो ही मैच बचेंगे, जिसको जीतकर वो फाइनल में जगह बना सकती है। 

ये है भारत के WTC Final में जाने के समीकरण 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया (Team India) 3-1 से जीत जाती है तो वो फाइनल के टिकट पर अपना नाम लिखवा लेगी। लेकिन अगर भारत 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रा कर लेता है तो उसे दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 या 2-0 से जीत जाए। हालांकि, यह समीकरण तब के लिए है जब ब्रिसबेन टेस्ट मैच बारिश के कारण रद्द हो जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से जीत भी जाती है तो भी उसे टेस्ट सीरीज का एक मैच ड्रॉ कराने के लिए श्रीलंकाई टीम पर निर्भर रहना पड़ेगा। दूसरी ओर, अगर पाकिस्तान दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा भी देता है तो भी टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

यह भी पढ़ें: ब्रिसबेन टेस्ट से पहले बुरी खबर, आखिरकार इस ऑलराउंडर ने ले लिया संन्यास, लंबे क्रिकेट करियर का कहा अलविदा

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए इतिहास की सबसे मजबूत 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सूर्या कप्तान ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

team india border gavaskar trohpy ind vs aus