बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच बदला गया टीम का कोच, इस दिग्गज को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के लिए आमने-सामने है। इस बीच टीम ने अपने बॉलिंग कोच में बदलाव कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। 38 वर्षीय पूर्व कीवी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी गई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
border gavaskar trophy 2024-25 (6)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीसरे मैच के लिए आमने-सामने है। पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा। इस बीच टीम ने अपने बॉलिंग कोच में बदलाव कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है। 38 वर्षीय पूर्व कीवी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है….

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच बदला बॉलिंग कोच 

Team India

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) 1-1 से बराबर है। पर्थ टेस्ट भारत ने 295 रनों से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम की 10 विकेटों से जीत हुई। वहीं, अब तीसरे मुकाबले के लिए ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने पूर्व कीवी तेज गेंदबाज मिशेल जॉन मैक्लेनाघन को बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, वह ILT20 लीग में यह भूमिका निभाएंगे। 

इस धुरंधर का कटा पत्ता 

मिशेल जॉन मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) को मुंबई इंडियंस की सिस्टर फ्रेंचाईजी एमआई एमिरेट्स के बॉलिंग कोच के तौर पर चुना गया है। 2015 से 2019 तक वह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस टीम के लिए उन्होंने 50 से भी ज्यादा मैच खेले और 70+ विकेट झटक। उनके अलावा जेम्स फ्रैंकलिन को भी कोचिंग स्टाफ में जगह मिली है। मालूम हो कि मिशेल मैक्लेनाघन SAT20 में MI केप टाउन के गेंदबाजी कोच हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज क्रूगर वान वीक को फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी मिली है। 

बारिश की भेंट चढ़ा गाबा टेस्ट का पहला दिन

इसके साथ ही आपको बता दें कि गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के तीसरे मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। पहले सेशन के लगभग 14 ओवर हो जाने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा। इसके कारण पहले और दूसरे सत्र में खेल नहीं हो सका। खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 13.2 ओवर में 28 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जगह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान होगा ये नए-नवेला भारतीय खिलाड़ी, हिटमैन की छुट्टी तय

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, 12 दिसंबर को कोच ने दे दिया इस्तीफा, हैरत में सभी खिलाड़ी

MI Cape Town border gavaskar trohpy 2024-25 Mitchell McClenaghan border gavaskar trohpy