बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कमजोर टीम उतार सकता BCCI, वैभव-अर्जुन जैसे 5 युवाओं का होगा डेब्यू
Published - 13 Dec 2024, 11:05 AM

Table of Contents
IND vs BAN: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया को अगले साल कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं। भारतीय खिलाड़ी फरवरी-मार्च में आईसीसी चैंपियनशिप 2025 में शिरकत करेंगे। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अगस्त में बांग्लादेश के साथ तीन टी-20 और एकदिवसीय मैच खेलेंगे। IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में चुन सकते हैं।
बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद भारतीय खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट जाएंगे। फरवरी-मार्च में इसका आयोजन किया जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया कई द्विपक्षीय सीरीज खेलती नजर आएगी। इस बीच उसका सामना को बांग्लादेश (IND vs BAN) से भी होगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत के एफटीपी के अनुसार, खिलाड़ी अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेंगे। टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता ‘सी’ टीम का चयन कर सकते हैं।
5 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू
अगर सिलेक्टर्स IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए ‘सी’ टीम चुनते हैं तो इसमें कई खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस सूची में सबसे आगे पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम है। 2021 में डोमेस्टिक करियर का आगाज करने वाले इस खिलाड़ी को अब तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उनके लिए टीम के दरवाजे खुल सकते हैं। उनके अलावा 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का भी चयन हो सकता है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ के बिकने वाला ये खिलाड़ी लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है।
अर्जुन तेंदुलकर की हो सकती है टीम में एंट्री
एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले आयुष म्हात्रे को भी IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। आईपीएल स्टार अभिषेक पोरेल और राज बावा को भी चयनकर्ता अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दे सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में संजू सैमसन को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। उनके पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करने का काफी अनुभव है।
IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
आयुष म्हात्रे, अभिषेक शर्मा, अभिषेक पोरेल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज बावा, अर्जुन तेंदुलकर, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह,अवेश खान ,यश दयाल।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
team india IND vs BAN Vaibhav Arora Arjun Tendulkar