इंग्लैंड में होने वाली 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, रोहित-कोहली-अश्विन का फेयरवेल, रिंकू-पराग का डेब्यू

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है, जिसका समापन जनवरी 2025 में होगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी नजर आ सकती है?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India (4)

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेल रही है, जिसका समापन जनवरी 2025 में होगा। तीसरा और अंतिम मैच का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक सिडनी में किया जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सीधे जून-अगस्त 2025 में टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। तो आइए जानते हैं कि IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) कैसी हो सकती है? 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलगी टीम इंडिया 

Team India

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टेस्ट सीरीज जून 2025 में खेलनी है। पांच टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे। IND vs ENG टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के लिए विदाई सीरीज हो सकती है। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ये धुरंधर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका!

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अपनी विदाई सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं, वहीं रिंकू सिंह और रियान पराग के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की उम्मीद है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबके दिलों में छाप छोड़ी है। बात की जाए रिंकू सिंह के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 50 मैच की 72 पारियों में 3336 रन बनाए हैं। इस बीच वह सात शतक और 22 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब हुए। इस दौरान रिंकू सिंह गेंदबाजी कर चुके है। 23 पारियों में उनके हाथ सात सफलताएं लगी। 

ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास करियर 

वहीं, अगर नजर डाली जाए रियान पराग के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर पर तो उन्होंने अब तक 32 मुकाबले खेले हैं। इसमें वह 36.20 की औसत से 1991 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें तीन शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के युवा खिलाड़ी हो सकते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम (Team India) में चयन हो सकता है। 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम  

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में बेहतरीन तरीके से चमके अर्जुन तेंदुलकर, 207 गेंदों पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ठोक डाले इतने रन

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच बोर्ड का बड़ाा फैसला, पूर्व कोच को दोबारा सौंपी जिम्मेदारी, जानिए कब तक रहेंगे साथ

Ravichandran Ashwin Virat Kohli Rohit Sharma Rinku Singh Ind vs Eng