बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) को आगामी सालों में कई अहम सीरीज और टूर्नामेंट खेलने हैं। जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मुकाबले खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुट जाएगी। इस बीच भारत का सामना अफगानिस्तान टीम से भी होने वाला है। इसके लिए भारतीय चयनकर्ता एक युवा टीम (Team India) का चयन कर सकते हैं, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह दिए जाने की संभावना है।
अफगानिस्तान से होगा भारत का सामना
भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसके लिए अफगान टीम वर्ष 2026 में भारत का दौरा करने वाली है। IND vs AFG वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टीम के दरवाजे युवा खिलाड़ियों के लिए खुल जाएंगे।
ऐसे में 25 साल से कम उम्र के आठ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। इसके अलावा टीम की बागडोर अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में सौंपे जाने की संभावना है। उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है। आईपीएल के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह टीम इंडिया (Team India) कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं।
इन 8 युवा खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री
25 साल से कम उम्र के आठ खिलाड़ी जिन्हें अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है, वे हैं तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जयसवाल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, रियान पराग, साई सुदर्शन और मयंक यादव। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत साबित की, जिसके बाद से इन्हें टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। इन्हें आजमाने के लिए टीम इंडिया (Team India) का मैनेजमेंट IND vs AFG वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकते हैं।
21 वर्षीय खिलाड़ी ने किया प्रभावित
गौरतलब है कि 21 वर्षीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह कंगारू गेंदबाजों के लिए काल बने और अपने बल्ले का दम साबित करने में सफल रहे। उनके अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला पिछले कुछ समय में जमकर गरजा है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया (Team India) के लिए बैक टू बैक दो शतक जड़ने के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बवाल काट दिया।
IND vs AFG वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की टीम
यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रियान पराग, ऋषभ पंत (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: ब्रिस्बेन टेस्ट खेलने हार्दिक पंड्या होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना? इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस