टीम इंडिया (Team India) को आने वाले दिनों में बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही टीम का चुनाव कर सकती है. लेकिन, उससे पहले सभी की निगाहें भारत के स्क्वाड पर टिकी है. आइए इस दौरे से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं किन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और किन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है ?
Team India बांग्लादेश के साथ खेलेगी 3 वनडे
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है. जहां टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबले अगले साल जनवरी में खेला जाएगा. वहीं इस साल भारत को श्रीलंका का दौरा करना है. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे दौरे की शुरुआत अगस्त में होगी. जिसका शेड्यूल और वेन्यू जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा.
भुवनेश्वर कुमार इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हो सकती है. भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए साल 2022 में खेला था.
लेकिन, घरेलू क्रिकेट में अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उनकी वापसी पर विचार किया जा सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
अर्जुन तेंदुलकर का होता सकता है डेब्यू
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू पर क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें जमीं हुई है. फैंस अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते हैं. उनका यह सपना बांग्लदेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में पूरा हो सकता है. चयनकर्ता उन्हें तेज के रूप में भारतीय स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. अगर भारत शुरुआती 2 मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लेती तो अर्जुन के तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का चांस बन सकतके हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, भुवनेश्वर कुमार और अर्जुन तेंदुलकर