New Update
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर 2024 (Border Gavaskar Trophy) खेल रही है. भारत को इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम कंगारूओं के हाथों पिंक बॉल में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. उन्हें टेस्ट कोच से हटाए जाने की मांग उठ पड़ी है. वहीं इस सीरीज का तिसरा मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा. उससे पहले बोर्ड हरकत में आ गया और पूर्व कोच कोच को ही बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.
Border Gavaskar Trophy के बीच आई बड़ी खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है बॉर्डर गावस्कर 2024 (Border Gavaskar Trophy) पर विश्व भर की नजर है. क्रिकेट प्रेमी भी इस सीरीज का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड तोड़ दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. लेकिन, भारतीय फैंस भारत की हार से नाखुश है. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (ACB) ने हेड कोच के कार्यकाल को लेकर बड़ा निर्णय लिया.
क्रिकेट बोर्ड ने बढ़ाया हेड कोच का कार्यकाल
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला जाएगा. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (ACB) ने हेड कोच के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.
43 वर्षीय पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) साल 2025 तक हेड कोच बने रहेंगे. यह फैसला उनके कार्यकाल के 2.5 साल के बाद लिया गया है. क्योंकि, उन्होंने टीम के उत्थान में काफी काम किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में काफी तेजी से सुधार हुआ है. जिसकी वजह से बोर्ड ने इस साल जोनाथन ट्रॉट को अपने साथ बनाए रखने का निर्णय किया है.
शानदार रहा है जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल
जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) के अफगानिस्तान के साथ जुड़ने के बाद काफी सुधार देखने को मिला है. पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत मिल सकती थी. लेकिन, ग्लेन मैक्सवेल की दोहरे शतक की पारी ने मैच पलट दिया. टी20 विश्व कप 2024 में भी सफर शानदार रहा और ICC टूर्नामेंट में 5 मुकाबले जीते. जिसका श्रेय जोनाथन ट्रॉट को जाता है.