ब्रिस्बेन टेस्ट में चेंज होंगे भारत के कप्तान -उपकप्तान! कोच गौतम गंभीर इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को सौंप रहे जिम्मेदारी

Published - 10 Dec 2024, 06:41 AM

Gautam Gambhir (4)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)और रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा है। पर्थ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने घुटने टेक दिए। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब उम्मीद की जा रही कि ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए गौतम गंभीर कप्तान और उपकप्तान में बदलाव कर सकते हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले गौतम गंभीर उठाएंगे बड़ा कदम!

Gautam Gambhir के कुर्सी पर लटकी तलवार ?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाना है। लगभग तीन साल के बाद भारतीय खिलाड़ी इस मैदान पर खेलने वाले हैं। एडिलेड टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का मकसद शानदार वापसी करने का होगा। हालांकि, इससे पहले अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगले मैच के लिए कप्तान और उपकप्तान बदल सकते हैं। दरअसल, एडिलेड में रोहित शर्मा बतौर कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके अलावा वह बल्लेबाज के तौर पर भी फ्लॉप रहे।

इस खिलाड़ी को भी मिल सकती है कप्तानी

एडिलेड में टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दबाव में नजर आए थे, जिसका खामियाजा टीम को हार झेलकर चुकाना पड़ा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें ड्रॉप कर जसप्रीत बुमराह को टीम की बागडोर सौंप सकते हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 295 रनों से धूल चटाई थी। कप्तानी के साथ-साथ वह गेंदबाजी में भी के रहे थे। उन्होंने पहली पारी में पांच सफलताएं हासिल की, जबकि दूसरे मुकाबले में उनके हाथ तीन विकेट लगी। इस प्रदर्शन के बूते वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम करने में कामयाब हुए।

यह खिलाड़ी बनेगा उपकप्तान

अगर जसप्रीत बुमराह कप्तान बनते हैं तो उपकप्तान में भी बदलाव होगा। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। भले ही वह पिछले मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने अपनी जुझारू पारी से प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया। पहली पारी में शुभमन गिल के बल्ले से 51 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 28 रन निकले। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रिसबेन टेस्ट के लिए भारतीय टीम क्या होती है?

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 3 टेस्ट के लिए दोबारा टीम इंडिया का चयन, शमी की हुई वापसी, अब ये खिलाड़ी होंगे हिस्सा

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, 138 गेंदों पर ठोके 222 रन

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर