Gautam Gambhir: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेल रही है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. इस डे-नाइट टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों टीमें एक दूसरे के साथ माइंड गेम खेल रही हैं. लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दे दिया है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ भी खेलने के लिए फिट नहीं है.
हैरानी की बात ये है कि खुद गंभीर भी जानते हैं कि यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप चल रहा है. जिसकी पोल पहली पारी में ही खुल गई है लेकिन बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नजर आने वाला है.
Gautam Gambhir ने फ्लॉप खिलाड़ी को शामिल कर डुबाई टीम इंडिया की नईय्या
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की हालत पतली कर दी है. दूसरी पारी में भारत ने 105 रनों के स्कोर पर 5 बड़े विकेट गंवा दिए हैं. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस मुकाबले में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर टीम की टेंशन और दोगुना कर दी है.
वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं जो दोनों मुकाबलों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया हार की दहलीज पर खड़ी है. अगर, हिटमैन के बल्ले से रन निकलते तो इस हार को टाला जा सकता था. लेकिन वो महज 6 रन बनाकर दूसरी पारी में भी अपना अहम विकेट गंवा बैठे.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप प्रदर्शन जारी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी कप्तान रोहित शर्मा को बाहर नहीं कर सकते हैं. वह अच्छी तरह से जानते हैं कि हिटमैन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने काफी निराश किया है. इस साल रोहित ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 23 पारियों में 27.13 की खराब औसत से सिर्फ 597 रन बनाए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई थी. दोनों टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने निराश किया था. उन्होंने 6 & 5, 23 & 8, 2 & 52, 0 & 8,, 18 & 11 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 4 और 6 रन ही बना पाए हैं. उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन से भारतीय टीम एडिलेड में हार की दहलीज पर पहुंच चुकी है.