भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें अक्सर साथी खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करते देखा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी उन्हें कंगारू खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी करते देखा गया था। वहीं, शनिवार को हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज उनसे भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला….
ट्रेविस हेड से भिड़े मोहम्मद सिराज
6 दिसंबर से शुरू हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच का दूसरा दिन शनिवार को खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाकर भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। पहले और दूसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी करके उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और अपना शतक पूरा किया। 141 गेंदों में उनके बल्ले से 140 रन निकले, जिसमें 17 चौके और चार शामिल है। हालांकि, इसके बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उनका विकेट लेकर भारत की मुश्किलें कम कर दीं।
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
दोनों के बीच हुई जुबानी जंग
ट्रेविस हेड की फ़ॉर्म देखने के बाद लग रहा था कि भारतीय गेंदबाजों के पास उनका कोई तोड़ नहीं है। लेकिन रोहित शर्मा ने समझदारी दिखाते हुए नई गेंद मोहम्मद सिराज को सौंपी और उन्होंने ट्रेविस हेड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाज (Mohammed Siraj) जोरो-शोरो से जश्न मनाने लगे और अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए। इसके जवाब में पवेलीयन वापिस लौट रहे ट्रेविस हेड भी गाली देने लगे। वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मार्नस लाबुशेन के साथ भी की थी बदतमीजी
गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन भी मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के साथ बदतमीजी करते नजर आए थे। हुआ ये था कि कंगारू खिलाड़ी ने 25वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय अचानक उन्हें (Mohammed Siraj) रोक दिया, जिससे मोहम्मद सिराज बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने गेंद को स्टंप से थोड़ा दूर फेंका। फिर वह मार्नस लाबुशेन के साथ जुबानी जंग करने लगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें अपने व्यवहार के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
• Man runs behind the sight screen with a beer snake
— 7Cricket (@7Cricket) December 6, 2024
• Marnus pulls away while Siraj is running in
• Siraj is not happy
All happening at Adelaide Oval 🫣 #AUSvIND pic.twitter.com/gRburjYhHg
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने आते ही अपने दोस्त के लिए इस खूंखार खिलाड़ी की चढ़ाई बलि, जबरदस्ती बेंच गरम करने पर किया मजबूर
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं, मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी बना परमानेंट उपकप्तान, इस दिन से संभालेगा जिम्मेदारी