Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. मेगा ऑक्शन के बाद मुंबई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जो लंबे समय तक फ्रेंचाइजी को अपनी सेवाएं दे सकते हैं.
वहीं नीता अंबानी ने ऑक्शन से पहले विश्व के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत एक ऐसे युवा खिलाड़ी को भी रिटेन किया जो भविष्य में फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकता है या फिर यूं कहें कि बुमराह नहीं बल्कि उस खिलाड़ी को उपकप्तान के रूप में चुना जा सकता है. आइए जानते उस होनहार और टैलेंटेड प्लेयर के बारे में..
Jasprit Bumrah नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में हैं. वह गेंदबाजी में इस टीम का जान है. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से फ्रेंचाइजी को काफी मैच जिताए हैं. इतना ही नहीं बुमराह इंटरनेशल क्रिकेट में भी दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी उनका साथ नहीं छोड़ना चाहती है. बुमराह मुंबई के लिए साल 2013 से खेल रहे हैं.
18वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया है. उन्हें भविष्य का कप्तान भी माना जाता है जो MI के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं. लेकिन, 22 के युवा खिलाड़ी बुमराह की कप्तानी में बना रोड़ा बन सकते हैं. क्योंकि, नीता अंबानी उस युवा खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. हम यहां बात कर रहे हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 से पहले 8 करोड़ में रिटेन किया. सुत्रों की माने तो तिलक वर्मा को भविष्य में उपकप्तान बनाया जा सकता है.
तिलक वर्मा है मुंबई की बड़ी प्लानिंग का हिस्सा
तिलक वर्मा एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. टी20 फॉर्मेट उन्हें काफी सूट करता है. तिलक तूफानी बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. हाल ही नें उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 प्रारूप में बैक टू बैक 2 शतक बनाए हैं. उनकी काबिलियत को मुंबई इंडियंस भली भांती जानती है. इतलिए मुंबई ने उन्हें 18वें सीजन में अपने साथ बनाए रखा है. बता दें कि तिलक भविष्य में मुंबई इंडियंस की टीम की मास्टार प्लान का हिस्सा हो सकते हैं.
उनके अंदर शानदार बल्लेबाजी के साथ- साथ लीडरशिप की भी क्वालिटी है. उन्हें आने वाले कुछ सालों में मुंबई की टीम उपकप्तान बना सकती है. बता दें कि उन्हें हाल ही में एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत-ए टीम के कप्तान चुना गया था. अगर आईपीएल में उन्हें नेतृत्व करने का मौका मिलता है तो तिलक वर्मा इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं.