मनीष पांडे (Manish Pandey) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारिया खेली है. लेकिन, मनीष पांडे लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने साल 2021 से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. लेकिन, सिराज भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया.
Manish Pandey ने रणजी में यूपी के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
मनीष पांडे (Manish Pandey) को भले इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके नहीं मिल रहे हो. लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके शानदार आकड़े हैं. उन्होंने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेली. वहीं ऐसी ही एक यादगार पारी साल 2017 में उनके बल्ले से उत्तर प्रदेश के खिलाफ देखने को मिली थी.
दरअसल रणजी में कर्नाटका और यूपी (Karnataka vs UP) का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में मनीष पांडे ने पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इस मुकाबले में मनीष पांडे ने 31 चौके और 2 छक्कों की मदद से 301 गेंदों में 238 रन बनाए थे.
मनीष पांडे ने खेली अपने फर्स्ट क्लास करियर की बेस्ट पारी
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने यूपी के खिलाफ 238 रन बनाए. यह उनके घरेलू क्रिकेट की अब तक की सबसे बेस्ट पारियों में से एक हैं. इतना ही यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है. बता गें दि पांडे में फर्स्ट क्लास में 118 मैचों की 182 पारियों में 7973 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक और 32 अर्धशतक भी देखने को मिले.
Karnataka vs UP: मैच का लेखा-जोखा
कर्नाटका और यूपी (Karnataka vs UP) के बीच खेले गए मैच स्कोरकार्ड पर नजर डाले तो इस मुकाबले कोई निर्णय नहीं निकल सका और यह मैच ड्रॉ पर ही छूटा. बता दें कि कर्नाटका ने पहली पारी में 655और दूसरी पारी 262/0 बनाए. वहीं पहली पारी में बैटिंग करने के लिए आई उत्तर प्रदेश की टीम ने 331 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में उनकी बैटिंग करने का मौका नहीं मिला.