सिराज-गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया जा सकता है बाहर
भारत और न्यूजीलैंड (ND vs NZ) के बीच फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए न्यूजीलैंड को भारत के दौरे पर आना है. इस सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता युवा टीम को चुन सकते हैं. जिसमें यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है.लेकिन, दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को रिलीज किया जा सकता है. सिराज लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. जिन्हें टी20 विश्व कप 2026 से पहले रेस्ट दिया जा सकता है ताकि वह तरोजाता होकर वापसी कर सकते हैं. उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया जा सकता है.
भुवी-चहल की Team India में हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, वह भारतीय टीम में वापसी करने के लिए लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भुवी शानदार गेंदबाज कर छाए हुए हैं. उन्होंने टी20 प्रारूप में पहली बार अपनी हैट्रिक पूरी की. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता अजीत अगरकर उन्हें वापसी का चांस दे सकते हैं.
वहीं स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने इस प्रारूप में पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था. युजी के इस प्रारूप में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने भारत के लिए 80 मुकाबले खेले हैं और 96 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान चहल 1 बार 5 विकेट लेने का भी करिश्मा कर चुके हैं. अगर चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.